स्पेस लाइब्रेरी ” का उद्घाटन

झांसी के युवाओं के लिए खुशखबरी: एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी का हुआ आगाज

//

झांसी 07 जनवरी। बुंदेलखंड की हृदयस्थली झांसी में आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त “ स्पेस लाइब्रेरी ” का उद्घाटन हुआ। यह लाइब्रेरी युवाओं को आधुनिक सुविधाओ के साथ शांत माहौल में पढ़ाई का एक बेहतरीन अनुभव देने को तैयार है।

स्पेस लाइब्रेरी ” का उद्घाटन

उदयाजीत सेवा संस्थान के तत्वाधा में यहां बी०के०डी०चौराहा, आंतिया तालाब रोड स्थित स्पेस लाइब्रेरी का शुभारम्भ सदर विधायक रवि शर्मा ने फीता काट कर किया। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस बेहतरीन सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी में युवा अपने करियर को नयी उड़ान देने के लिए तैयारी कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि आज जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के दौर में करियर बनाने के लिए युवाओं को आनलाइन तैयारी हेतु स्पेस लाइब्रेरी में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया गया। अन्य महानगरों की भांति अब झांसी महानगर में भी युवा स्पेस लाइब्रेरी में तैयारी कर अपना भविष्य बेहतर बना सकेंगे

स्पेस लाइब्रेरी ” का उद्घाटन
स्पेस लाइब्रेरी के डायरेक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने संस्थान की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यहां बेहतर पढ़ाई के अनुभव के लिए उचित सुविधाजनक लाइट व्यवस्था, प्रत्येक सीट पर विश्व मानचित्र ,मोबाइल स्टैंड ,पेन बॉक्स, चार्जिंग सॉकेट,लड़कियों के लिए अलग व्यवस्था, डिस्कशन रूम ,कैफेटेरिया एवं लंच रूम की सुविधा ,हाई स्पीड इंटरनेट, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, न्यूजपेपर एवं पत्रिका आदि भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्पेस लाइब्रेरी में युवा उबाऊ वातावरण से परे एक अलग अहसास के साथ अपने करियर के लिए मन लगाकर तैयारी कर सकते हैं।उनकी जरूरतो को ध्यान में रखकर ही सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया गया है।

इस अवसर पर हरि कृष्ण चतुर्वेदी, उर्मिला चतुर्वेदी ,शशांक त्रिपाठी,  प्रियंका त्रिपाठी, डायरेक्टर अभिषेक चतुर्वेदी संचालक, शुभम चतुर्वेदी ,योगेंद्र यादव, राकेश कुमार ,संस्कार पटेल, लावण्या शर्मा ,सुबोध आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कई राज्यों के चित्रकार उकेरेंगे रंग

Next Story

झांसी पुलिस ने चार शातिर इनामी अपराधियों को पकड मनाया“ शानदार सोमवार”

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)