रोजगार मेले का आयोजन

झांसी में युवाओं के लिए खुशखबरी, लगने जा रहा है रोजगार मेला

/

झांसी 28 नवंबर । झांसी का क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बुधवार (29 नवंबर) को  कार्यालय के परिसर में  एक रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग का आयोजन करने जा रहा है।

इस रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थियों की करियर काउन्सिलिंग के माध्यम से  उज्जवल भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन  और जानकारियां दी जायेंगी।

रोजगार मेला में पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि., होम हेल्थ केयर लिमिटेड झांसी, ग्रोफास्ट भोपाल, फ्लिपकार्ट/ई-कार्ट झांसी, वेल्सपन इण्डिया लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम झांसी, कारस कृपा प्रा. लि., गार्जियन सिक्योरिटी सर्विस, इत्यादि कम्पनियों द्वारा चयन किया जाएगा।

सहायक निदेशक, (सेवा.) द्वारा बताया गया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा सहित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय  के परिसर में उपरोक्त तिथि को करियर काउन्सिलिंग  एवं रोजगार मेला में आने वाली कम्पनियों में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो तथा सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रकिया पूर्णतः निःशुल्क होती हैं।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नहीं की जाती है, यदि अभ्यर्थियों को कम्पनी के नाम से किसी प्रकार का मेल या मेसिज या फोन कॉल आता हैं, जिससे रूपये सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती हैं  तो अभ्यर्थी ऐसे मेसिज व कॉल को असत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपोजिट न करें। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क करें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को लेकर भारत सरकार हुई सतर्क

Next Story

जालौन: लाइसेंस व वाहनों का फिटनेस पास करने वाले चार संदिग्ध दलाल हिरासत में

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)