सीखने चाहते हैं आधुनिक डिजायन ,, तो जल्द करें आवेदन
झांसी 02 दिसंबर। टेक्सटाइल ,गलीचे और कालीन हस्तशिल्पियों के लिए आधुनिक डिजाइनों को सीखने के लिए जल्द ही एक वर्कशॉप का आयोजन होने जा रहा है और इस क्रम में झांसी के उत्सुक हस्तशिल्पियों के लिए आवेदन जिला उद्योग विभाग की ओर से शुक्रवार को मांगे गये।
उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने बताया कि निर्यात बाजार हेतु डिजाइन वर्कशॉप योजनान्तर्गत उद्योग निदेशालय, हस्तशिल्प अनुभाग-13 उ०प्र० कानपुर के निर्देशानुसार जनपद में नवीन डिजायनों को बनाने की जानकारी/प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 15 दिवसीय इम्पैनल्ड डिजायर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2022-23 योजनान्तर्गत ट्रेड गलीचे एवं कालीन शिल्प में 20 अभ्यर्थियों हेतु संचालित किया जाना प्रस्तावित है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु टेक्सटाइल/गलीचे एवं कालीन शिल्प हस्तशिल्पियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमित विकास केन्द्र, झाँसी में दिनांक 13.12.2022 तक जमा किये जा सकते हैं। सभी मूल प्रमाणपत्र साक्षात्कार के लिए बुलाये जाने पर अवश्य लायें।
वैभव सिंह