जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

शिक्षित युवाओं के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रोजगार के स्वर्णिम अवसर

/
झांसी,29 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,झांसी के  शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत किया जा रहा है।
अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशों के तहत झांसी जिले में पराविधिक स्वयंसेवकों (पीएलवी) की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे युवा आम आदमियों की कानूनी मदद कर सकते है साथ ही उन्हें कल्याणकारी योजाओ के बारे में अवगत कराने जैसा महत्वपूर्ण काम कर सकते है ।
बेरोजगार युवक एक महीने में 10 दिन काम करके 5 से 6 हजार रुपए कमा सकते है । झांसी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए 35 और तहसील विधिक सेवा समितियों मऊरानीपुर, मोंठ, गरौठा, एवं टहरौली के लिए 15-15 पराविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार, जिन्होंने कम से कम मैट्रिक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है और जो समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान हेतु कार्य करने के इच्छुक हैं, वे इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपने आवेदन स्पष्ट शब्दों में भरकर नियत प्रारूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी या संबंधित तहसील विधिक सेवा समितियों में जमा कर सकते हैं।
इस नियुक्ति के माध्यम से पराविधिक स्वयंसेवक न केवल समाज सेवा के कार्यों में योगदान देंगे, बल्कि इसे आय का साधन भी बना सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

” अपनो बुंदेलखंड” के बैनर तले बुंदेलखंड राज्य के लिए जुटाएंगे जनसमर्थन: राजा बुंदेला

Next Story

जुए के अड्डे से 11 गिरफ्तार, लाखों की नगदी और मोबाइल जब्त

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)