झांसी 19 फरवरी! प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित “ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4़ 0” के भव्य कार्यक्रम की तारतम्यता में झांसी में सोमवार को जनपद स्तरीय निवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में झांसी मंडल के तीनों जनपदों (झांसी, जालौन और ललितपुर) में वृहद पैमाने पर निवेश कार्यक्रमों को धरातल पर उतारे जाने की झलक पेश की गयी।
यहां दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनपद झांसी में 19 हजार करोड़ के एमओयू को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले निवेशक शुभकामनाओं के पात्र हैं। बुंदेलखंड, विकास के क्षेत्र में एक बड़ा हब बनने जा रहा है। एक वर्ष पूर्व किए गए प्रयास जब धरातल पर फलीभूत होंगे तो यहां के लोगों को रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
कार्यक्रम में उद्यमी एवं निवेशकों द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं एवं उससे होने वाले लाभ पर अपने विचार एवं अनुभव साझा किए गए।
इस दौरान मंडलायुक्त आदर्श सिंह ने कहा कि झांसी मंडल में लगभग 44 हजार करोड रुपए के एमओयू को धरातल पर उतारे जाने का काम होने वाला है, जिनमें से जनपद झांसी में 19 हजार करोड़, जनपद जालौन में 9 हजार करोड़ एवं जनपद ललितपुर में 16 हजार करोड़ रुपए के एमओयू सम्मिलित हैं। इन निवेशकों को प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में विकास की गति और अधिक वृद्धि के साथ आगे बढ़ सके। निवेशकों के सहयोग के लिए इस क्षेत्र में स्थापित बैंक भी सामंजस्य के साथ कार्य करें। नोएडा के पश्चात अब झांसी में भी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होने वाली है इसके लिए प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है इस औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के पश्चात बुंदेलखंड में विकास की नई लहर का प्रसार हो सकेगा।
सांसद झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 40 लाख करोड रुपए के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण भारत की छवि में विकास की दृष्टि से अत्यधिक परिवर्तन हुआ है। बुंदेलखंड क्षेत्र में बीडा, सोलर पार्क, डिफेंस कॉरिडोर एवं बल्ख ड्रग पार्क जैसी बहुमूल्य इकाइयां स्थापित होने जा रही हैं। बुंदेलखंड की औद्योगिक योजनाएं हमें लाभ के अनेक अवसर प्रदान करती हैं। बुंदेलखंड में समूह की महिलाओं के लिए बलिनी जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने उपस्थित निवेशकों से आग्रह किया कि वह बुंदेलखंड के लोगों पर विश्वास के साथ इस क्षेत्र में निवेश इकाइयां स्थापित करें, यहां के लोग विश्वास परिश्रम एवं कौशलात्मक दृष्टि से अत्यधिक प्रतिभाशाली हैं।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम, सदस्य विधान परिषद डॉ़ बाबूलाल तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा (नगर) हेमंत परिहार विशिष्ट अतिथि के रूप में साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण उपमा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त उद्योग अमृता रस्तोगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, निवेशक तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन