झांसी।खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 का आयोजन 04 से 07 जनवरी 2026 के बीच केंद्र शासित प्रदेश दमन दिउ में किया गया, जिसमे एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया ।

एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रवि प्रकाश परिहार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए पिरामिड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रच दिया ।
यह सभी बालिकाएं राम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी एवं द न्यू एरा पब्लिक स्कूल झांसी की खिलाड़ी हैं ।खिलाड़ियों में सोनिया कुशवाहा, जानवी गुप्ता, मोहिनी पाल, रेणुका वर्मा, दिव्या प्रजापति, नैंसी अहिरवार व कोच दुर्गा साहू टीम की सदस्यों की स्वर्णिम सफलता पर एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार सरावगी व कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल ने बधाई देते हुए विजेता खिलाड़ियों को झांसी वापसी पर सम्मानित करने का निर्णय लिया।
