झांसी 26 अप्रैल। नगर निकाय चुनाव का समय पास आने के साथ उम्मीदवार जनता को लुभाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। इसी क्रम में झांसी की टोडीफतेहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार गोस्वामी जबरदस्त प्रचार अभियान में लगे हैं और इस दौरान क्षेत्र की जनता उन पर भरोसा जता रही है।
श्री गोस्वामी ने बालपुरा मोहल्ला में आज धुंआधार जनसंपर्क किया । वह अपने समर्थकों के साथ घर घर में पहुंचे और उनका समर्थन मांगा।जनता ने भी श्री गोस्वामी को हाथों हाथ लिया । इस दौरान श्री गोस्वामी ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता उनका साथ देती है तो वह झांसी नगर निगम की तरह ही अपनी नगर पंचायत को चमकाने का काम करेंगे और इसे स्मार्ट हब तथा क्षेत्र में एक कन्या इंटर कॉलेज बनाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बच्चियों की पढ़ाई इसी इलाके में कराने के लिए यह जरूरी है कि यहां एक इंटर कॉलेज बनाया जाए और वह इस काम के लिए पूरी तत्परता से काम करेंगे। यूं तो चुनावी रण में उतरे सभी उम्मीदवार लोकलुभावन वादों से जनता को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन श्री गोस्वामी को जनता के बीच व्यापक समर्थन मिल रहा है। इसको देखते हुए इस सीट पर चुनाव काफी रोचक होता जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन