झांसी 13 मार्च । हॉकी की जादूगर दद्दा ध्यानचंद की कर्मभूमि झांसी में चल रही जी-20 प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आज स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, लखनऊ छात्रावास, झांसी मण्डल व लखनऊ मण्डल की टीमें आमने सामने होंगी।
यहां मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहला क्वार्टर फाईनल-लखनऊ बनाम अयोध्या के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल 2-1 से विजयी रही। विजेता टीम की ओर से पलक ने 02 गोल किये जबकि अयोध्या की ओर से एकमात्र गोल नैन्सी ने किया।
वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज-गोरखपुर बनाम मेरठ के मध्य खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज-गोरखपुर 7-0 से बड़ी जीत दर्ज की। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक 03 गोल वन्दना ने, 02 गोल पूर्णिमा यादव ने व 01-01 गोल वैशाली सेन व राबिया खांन ने किये।
झांसी बनाम गोरखपुर के मध्य खेले गये तीसरे क्वाटर फाइनल मैच में झांसी मण्डल 6-1 से विजयी रही। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक 02 गोल रागिनी ने, 01-01 गोल आकांक्षा, प्रीति, रश्मि उपाध्याय व शिवानी ने किये। गोरखपुर की ओर से एकमात्र गोल सौम्या सिंह ने किया।
लखनऊ छात्रावास बनाम प्रयागराज के मध्य खेले गये चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में लखनऊ छात्रावास 9-0 से बड़ी जीत अंकित की। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक 05 गोल मनीषा पटेल ने, श्रृद्धा ने 02 गोल एवं 01-01 गोल वसुंधरा व प्रतिमा वर्धन ने किये।
इन मैचों में रेफरी रश्मि सिंह, सुश्री सुषमा कुमारी, सयैय्द ए. अली, सुनीता तिवारी, जावेद खांन, विनम्र खाण्डेकर, तजमुल जै़दी रहे।
इससे पहले खेल निदेशालय,उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश हॉकी के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झॉसी के तत्वाधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चौथे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों का शुभारंभ मुख्य अतिथि- प्रेम माया, ओलम्पियन (अर्जुन अवार्डी) एवं विशिष्ठ अतिथि-डॉ. रोहित पाण्डेय, डॉयरेक्टर माउण्ट लिट्राजी पब्लिक स्कूल के आतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा मुख्य अतिथि को बुके भेटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर संजय गौतम टूर्नामेण्ट डॉयरेक्टर-आगरा, पूनम लता राज क्रीड़ा अधिकारी-प्रतापगढ़, उप क्रीड़ा अधिकारी- राजेश कुमार सोनकर , सुनील कुमार, हिकमत उल्ला खांन, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी, विकास वैंध्या जिम ट्रेनर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल कल तीन बजे झांसी मंडल और लखनऊ छात्रावास के बीच और दूसरा शाम साढे चार बजे वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला जाएगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन