गहोई गौरव दशहरा मिलनोत्सव

गहोई गौरव दशहरा मिलनोत्सव 2025 के कार्ड व्यापारियों में वितरित

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में गहोई समाज के लोगों ने 07 अक्टूबर को होने जा रहे समाज के दशहरा मिलन समारोह के कार्ड  आज व्यापारियों में वितरित किये ।

गहोई गौरव दशहरा मिलनोत्सव

दशहरा मिलन समारोह  7 अक्टूबर 2025 मंगलवार को श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर खंडेराव गेट बाहर  शाम 7:00 बजे आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या आयोजित की जायेगी एवं श्री खाटू श्याम जी का विशाल दरवार दिल्ली से आयेगा ।

इस कार्यक्रम के कार्ड आज सुभाष गंज, गांधी रोड, बड़ा बाजार, बजाजा बाजार, मालिनो का चौराहा, मानिक चौक, चौधरयाना, आदि बाजारों में वितरित किए गए और सभी गहोई समाज के व्यापारियों को उक्त कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया गया।

गहोई गौरव दशहरा मिलनोत्सव

कार्ड वितरण में संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गैडा, रामकुमार लोहिया,राजेन्द्र पटवारी राजू ,जुगल किशोर सेठ, नितिन सरावगी, कमलेश सेठ रज्जू, अमित सेठ सरजी,विशाल चऊदा, गोपाल मर, संजीव पहारिया, शैलेंद्र डेंगरे, विवेक सेठ, आंजनेय गुप्ता, रवि बरसैंया, के डी गुप्ता, अमर नगरिया, विशाल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आदि सदस्य उपस्थित रहे। महामंत्री गोपाल मर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई जुमे की नमाज

Next Story

झांसी रेल मंडल ने हरित ऊर्जा के इस्तेमाल को बढावा देकर की लाखों की बचत

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से