झांसी । बुंदेलखंड में झांसी जनपद के कोतवाली और उल्दन थाना क्षेत्र में पुलिस तथा बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गोली लगने के बाद और उनके तीन साथियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के कोतवाली और उल्दन थाना क्षेत्र में पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है जिसमें आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनमें से पांच के पैर में गोली लगी है उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
\उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों सलमान खान राहुल वाल्मीकि और अरुण को रविवार देर रात कोतवाली थाना पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में राहुल और अरुण को पैर में गोली लगी है यह दोनों आपस में रिश्तेदार हैं राहुल अरुण का जीजा है दोनों जीजा साले लोडर चलाने का काम करते हैं और इसी दौरान रेकी करके बंद पड़े मकानों को चिन्हित करते थे। इन्हीं मकानों में रात में सलमान के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देते थे।
उल्दन थाना क्षेत्र में हाल ही में सरेराह एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को आज सुबह पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि दो अन्य की घेराबंदी करके शिकंजा कसा गया।