सुजान सिंह बुंदेला का अंतिम संस्कार

पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला का अंतिम संस्कार

ललितपुर 31 मार्च। झांसी -ललितपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद सुजान सिंह का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव ललितपुर के डोंगराकलाॅ में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

सुजान सिंह बुंदेला का अंतिम संस्कार
झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद सुजान सिंह बुन्देला का गुरूवार देर शाम लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया, जिनकी अन्त्येष्टि आज उनके पैतृक ग्राम डोंगराकलॉ में हुई। उनकी अन्तिम यात्रा ललितपुर स्थित बुन्देला निवास से उनके पैतृक गाँव डोंगराकलॉ के लिये उनके पुत्र चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला गुड्डू राजा व शशि राजा बुन्देला द्वारा हजारों लोगों के साथ रवाना हुई । रास्ते में जगह-जगह हजारों लोगों की भीड़ उनके लोकप्रिय व समाजसेवी के अन्तिम दर्शनों के लिये उमड़ पड़ी।

सुजान सिंह बुंदेला का अंतिम संस्कार
डोंगराकलॉ पहुंचकर उन्हें पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल व उप जिलाधिकारी पाली ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया, इसके उपरान्त पुत्र चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला गुड्डू राजा ने मुखाग्नि दी।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जालौन विधायक विनोद चतुर्वेदी, क्रभकों अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक डमडम व्यास, श्याम सुन्दर यादव पूर्व एम.एल.सी, चन्देरी विधायक डग्गी राजा, विधायक मऊरानीपुर रश्मि आर्या, पूर्व मंत्री टीकमगढ़ मध्य प्रदेश यादवेन्द्र सिंह जग्गू राजा, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधांशु त्रिपाठी, राजीव रिछारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन व भोपाल के उद्यमी अतुल अग्रवाल, लालाराम मण्डल कोर्डिनेटर बसपा सहित अनेक नामचीन हस्तियों सहित हजारों की तादाद में दूर दराज क्षेत्रों से आई भीड़ शामिल रहीं।


गौरतलब है कि श्री बुंदेला के राजनीतिक सफर की शुरूआत 1972 से हुई थी, जब उन्हें उनके ग्राम डोंगराकलॉ से ग्राम का निर्विरोध प्रधान चुनाव गया था। इसके उपरान्त 1974 में जब ललितपुर जिला बना तब इन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष भी निर्विरोध चुना गया, वर्ष 1980 में विधान सभा क्षेत्र महरौनी से यह विधायक का चुनाव लड़े और जीत हासिल की।
इसके उपरान्त वर्ष 1984 में जब प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की हत्या हुई थी, तब इन्हें कांग्रेस से सांसद का टिकिट मिला और इन्होंने भारी वोटों से जीत हासिल की।

इसके बाद सन् 1999 में इन्होंने कांग्रेस से सांसद पद पर जीत हासिल की। यह ललितपुर के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुना गया। इनके अतिरिक्त जो भी सांसद इस सीट से जीत हासिल कर दिल्ली पहुंचे वह झांसी या टीकमगढ़ मध्य प्रदेश क्षेत्र के निवासी रहे हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी:अभ्युदय योजना के तहत जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी को नि:शुल्क कोचिंग

Next Story

बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में तीन को 20 -20 साल की सजा

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को