करगिल युद्ध विजय दिवस

कृषि विश्वविद्यालय में करगिल विजय दिवस पर लगाये गये फलदार पौधे

/

झांसी 26 जुलाई। बुंदेलखंड में झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में करगिल युद्ध विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आज परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया।

करगिल युद्ध विजय दिवस

विश्वविद्यालय, झांसी एवं 32 यूपी महिला बटालियन एनसीसी झांसी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुलपति डा. अशोक कुमार सिंह ने सीताफल का  पौधा वीरों के सम्मान में विवि परिसर में लगाते हुए कहा कि कारगिल युद्ध को आज 25 साल हो गए हैं।  भारत ने यह युद्ध 1800 फीट ऊंचाई पर बर्फीली चोटियों के बीच लड़ा था। इसमें भारत के  527 जवान शहीद हुए थे ।

उन्होंने कहा कि इस युद्ध में बुंदेलखंड के भी चार जवान बलिदान हुए थे। 25 वें कारगिल विजय दिवस पर विवि में शहीदों के नाम से फलदार पौधे रोपित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

करगिल युद्ध विजय दिवस

करगिल युद्ध में परम वीर चक्र पुरस्कार से  सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा एवं लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडेय को श्रद्धांजलि स्वरुप उनके नाम के पौधे विवि के अधिकारियों ने  लगाएं। साथ ही  परम वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित  ब्रिगेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय कुमार के सम्मान में भी पौधरोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में निदेशक शोध डा. एसके चतुर्वेदी, निदेशक शिक्षा डा. अनिल कुमार, अधिष्ठाता  कृषि डा. आरके सिंह, अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी डा. मनीष श्रीवास्तव, अधिष्ठाता पशु महाविद्यालय डा. वीपी सिंह, अधिष्ठाता मत्स्यकी डा. एमजे डोबरियाल, छात्र कल्याण अधिकारी
डा. गौरव शर्मा, एनसीसी अधिकारी डा. प्रियंका शर्मा, अन्य शिक्षकगण एवं 15 एनसीसी  कैडेट्स ने कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले वीरों के सम्मान में संतरा, मौसम्बी,सीताफल एवं आम  के वृक्ष लगाए।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उप्र राजस्व परिषद अध्यक्ष रजनीश दुबे के झांसी दौरे पर पेशकार पर गिरी गाज

Next Story

बेखौफ स्कूल संचालक ने फेंका उपजिलाधिकारी का लिखित पत्र

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)