गैंगमैन की मौत

पैसों के विवाद में दोस्त ने मारी दोस्त को गोली

//

झांसी 13 जनवरी।  झांसी के कोेतवाली थानाक्षेत्र में शनिवार को दिन दहाडे बाजार के बीचोबीच  एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को पैसों के विवाद के चलते गोली मार दी।

दोस्त ने मारी दोस्त को गोली

दोस्त ने मारी दोस्त को गोली

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र यादव को कोतवाली थानाक्षेत्र के बड़े बाजार में  दिन दहाड़े  छोटू सोनी नामक युवक ने गोली मार दी। नरेंद्र यादव के दोस्त राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वह सुबह नरेंद्र के साथ फल खरीदने निकला और बड़े बाजार में जैसे ही पप्पू गाड़ी से उतरा छोटू  ने उसके पेट में गोली मार दी।

राघवेंद्र ने बताया कि छोटू पहले पप्पू का दोस्त था लेकिन आज इन दोनों के बीच कोई बात ही नहीं हुई और न ही कोई विवाद हुआ , बस पप्पू जैसे ही फल खरीदने के लिए आगे बढ़ा छोटू ने उसे गोली मार दी। गोली चलते ही बीच बचाव करने आगे आये राघवेंद्र पर भी छाेटू ने  कट्टा तान दिया। राघवेंद्र ने उसके हाथ से कट्टा तो छुड़ा लिया लेकिन छोटू मौके से फरार हो गया।

राघवेंद्र इस जानलेवा हमले में घायल हुए नरेंद्र को आनन फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर आये जहां नरेंद्र का इलाज किया जा रहा है।

दोस्त ने मारी दोस्त को गोली
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक -शहर (एसपीसिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थानाक्षेत्र में नरेंद्र उर्फ पप्पू यादव (50) को छोटू सोनी ने गोली मार दी है।इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी है। पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर एफआईआर पंजीकृत कर छोटू सोनू की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए टीमें लगा दी गयीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह साथ में प्रॉपर्टी का व्यापार करते हैं और इनके बीच पैसों को लेकर कुछ विवाद था । इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। छोटू सोनी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर प्रयास शुरू कर दिये गये हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी जीआरपी ने खोजे निकाले साढे 34 लाख के 345 मोबाइल

Next Story

जनता के बीच भरोसा बढ़ाने सड़क पर उतरे डीआईजी झांसी

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।