झांसी 23 सितंबर । बुंदेलखंड में झांसी की बबीना विधानसभा में सोमवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आकर लाभ लिया।

इस अवसर पर ब्लॉक बड़गांव के बरुआसागर स्थित प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के छह साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के संकल्प के तहत ही उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है जिसके तहत लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि आज के शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया एवं साथ ही निःशुल्क दवाई वितरित की गयीं। स्वस्थ्य समाज की दिशा में यह कदम जनसेवा के प्रति हमारी लोकप्रिय सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों से संवाद कर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से शुरू होकर 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वास्थ्य पखवाड़े में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बरूआसागर की यह पीएचसी आधुनिक है और इसे आगे चलकर सीएचसी में विकसित किया जायेगा । यहां पर लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन