अभ्युदय योजना नि:शुल्क कोचिंग

झांसी:अभ्युदय योजना के तहत जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी को नि:शुल्क कोचिंग

//

झांसी 31 मार्च! झांसी जिला प्रशासन  मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जेईई सह नीट का स्पेशल बैच संचालित किये जाने के लिए जनपद के सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी इण्टर कालेजों के मेधावी छात्र और छात्राओं का चयन कर नि:शुल्क कोचिंग देने की तैयारी कर रहा है।

जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार ने जनपद के कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तरण छात्रों से अपील करते हुए कहा कि उक्त प्रवेश परीक्षा में अपना पंजीकरण करा कर मुख्यमंत्री अयोध्या योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस योजना में पंजीकृत विद्यार्थियों को आईआईटी, जेईई एवं नीट जैसी प्रमुख परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।

जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में इस प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अधिकतम 160 मेधावी छात्र/छात्राओं को  सुधीर खरे (राजन खरे) बंसल क्लासेस कोटा के पूर्व प्रमुख मार्गदर्शन में विशेष लाभ एवं सुविधायें अनुमन्य करायी जायेंगी। प्रवेश परीक्षा  06 अप्रैल 2023को राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी में अपरान्ह 03:00 बजे से आयोजित की जायेगी।

प्रवेश परीक्षा प्रतिभाग करने हेतु कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तरण छात्र/छात्रा विद्यालय अथवा समाज कल्याण विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी प्रीमियर लीग टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में इलाहाबाद ने जीती ट्राॅफी

Next Story

पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला का अंतिम संस्कार

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को