चार ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार

पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार

//

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार गुरसराय थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी की दो घटनाओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले के खुलासे के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी ,इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मोंठ से एरच जाने वाले रास्ते से निकलने वाले हैं। इस पर थाना पुलिस तथा स्वाट की टीम ने थाना क्षेत्र में ग्राम इंदी के पास चेकिंग लगाई।

पुलिस ने ट्रैक्टरों पर सवार बदमाशों को रोकने का जब प्रयास किया तो वह भागने लगे और पीछे आती पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश राजा बाबू उर्फ कृष्णकांत निवासी मोहल्ला खुशीपुरा थाना तोड़ी फतेहपुर जनपद झांसी गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने उसके तीन साथियों बृजेंद्र कोरी निवासी ग्राम मथनिया थाना गरौठा, संज्ञीत अहिरवार निवासी ग्राम मथानिया थाना घरोठा और छोटू गायकवाड निवासी ग्राम मथानिया थाना गरौठा को घेर कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो ट्रैक्टर ,एक अवैध तमंचा और जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी बदमाशों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कृमि संक्रमण से बच्चों का स्वास्थ्य होता है प्रभावित : सीएमओ

Next Story

पीएससी झांसी 33वीं वाहिनी में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)