संदिग्ध दलाल हिरासत में

जालौन: लाइसेंस व वाहनों का फिटनेस पास करने वाले चार संदिग्ध दलाल हिरासत में

/

जालौन 28 नवंबर ।  बुंदेलखंड के जनपद जालौन में मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देश पर एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव ने उरई के चुरखी रोड स्थित सहायक संभागीय अधिकारी कार्यालय में अचानक छापा मारा और लाइसेंस व वाहनों की फिटनेस पास करने वाले चार संदिग्ध दलालों को हिरासत में लिया।

मामला उरई के चुर्खी रोड स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का है। जहां लाइसेंस और वाहनों का फिटनेस पास करने के लिए पहुंचने वाले लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी कि सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारियों की जगह वहां प्राईवेट लोग लाइसेंस और वाहनों की फिटनेस पास कर रहे हैं।

संदिग्ध दलाल हिरासत में

उनसे मोटी रकम वसूल करने में लगे हैं। इस शिकायत पर जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। मंगलवार को इस टीम ने गुपचुप तरीके से अचानक पुलिस के साथ मिलकर कार्यालय में छापेमारी की।दस्तावेजों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी जिन्हें पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले आई साथ ही उनसे पूछताछ शुरू कर दी।

जिला प्रशासन की छापेमारी से कार्यालय में हड़कंप मच गया। साथ ही दलाली और प्राइवेट कर्मचारी भागने लगे। मगर पुलिस ने भागने वाले प्राइवेट लोगों को मौके से पकड़ लिया। उन्हें हिरासत में लेकर उरई कोतवाली ले आई। आरोपियों के पास से मिलने वाले दस्तावेजों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं इस छापेमारी के बारे में एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव ने बताया कि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देश पर यहां रूटीन चेकिंग की गई। जहां से उन्हें कई संदिग्ध लोग मिले हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली ले गए हैं। इसके अलावा मामले की जांच की जा रही है कि किसके इशारे पर प्राइवेट लोग यह काम कर रहे थे।

अनिल, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में युवाओं के लिए खुशखबरी, लगने जा रहा है रोजगार मेला

Next Story

उत्तरकाशी सुरंग में फंसी 41 जिंदगियों को आखिरकार मिला जीवनदान

Latest from अपराध