चार लुटेरे गिरफ्तार

झांसी: पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार

//

झांसी 21 जुलाई । बुंदेलखंड में झांसी जिले के मोंठ थानाक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हाल ही में एक कलेक्शन एजेंट के साथ बड़ी लूट को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चार लुटेरे गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक देहात (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने  यहां अपने कार्यालय में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार तड़के मोंठ थाना पुलिस और स्वाट टीम द्वारा भांडेर मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान दो बाइक पर चार सवार नजर आये। पुलिस ने जब उन्हें रूकने को कहा तो वह पुलिस को देख भागने लगे,  टीम ने भागते बदमाशों की पीछा किया। खुद को पुलिस ने घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने के बाद घायल होकर बाइक से गिर पड़ा और पुलिस ने अन्य तीन को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश की पहचान जतिन रायकवार निवासी समथर के रूप में की गयी है। उसके साथ ही राजयादव, और हरेंद्र शर्मा भी समथर के निवासी है जबकि अतुल यादव मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भांडेर का निवासी है।

श्री सोनी ने बताया कि इन बदमाशों ने 16 जुलाई को मोंठ रेलवे क्रॉसिंग के पास भारत इंश्योरेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट शिवम पाल के साथ 1़ 25 लाख की लूट को अंजाम दिया था। शिवम कलेक्शन के पैसे लेकर जा रहा था जब इन शातिर लुटेरों ने उसे अपना निशाना बनाया था।  शिवम ने उसके साथ हुई लूट की तहरीर दी थी। इसके बाद से पुलिस टीम इन शातिर लुटेरों की तलाश में लगी थी जिन पर अब शिकंजा कस लिया गया है।

गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटे गये धन में से बचा 93 हजार रूपये कैश, तमंचा, कारतूस और दो टेबलेट सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर : घर के शौचालय में जली नाबालिग , हुई मौत

Next Story

साहित्य सभा के मंडलीय सम्मेलन में हुआ जाने माने साहित्यकारों का सम्मान

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को