झांसी 30 अगस्त । बुंदेलखंड के झांसी जनपद के मोठ थाना क्षेत्र में एक दंपती के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए ) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि इन लोगों ने एक दंपती के साथ 8 अगस्त 2024 को मोठ थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था । वारदात के दौरान यह चारों लड़के दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे और उसे दौरान इन्होंने दंपती को रोक कर उनसे 10000 और महिला के पहने हुए आभूषण लूट लिए थे।
पीड़ितों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी इसके बाद से ही पुलिस लगातार इन लुटेरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी और इसके लिए टीम में भी गठित कर दी गई थी। इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि यह चारों बदमाश सेमरी हाईवे पर बांध के पास है। सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए टीम ने चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट की वारदात में शामिल मोटरसाइकिल , 8980 रुपये नकद, एक पेन्डेंट मंगलसूत्र, चोरी का एक जोड़ी पायल और दो चूड़ियां बरामद की गईं। इसके अलावा उनके पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा, 12 बोर का एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है।
पूछताछ में इन्होंने अपने नाम जितेंद्र, गोकुल, गुलाब और समीर बताए हैं यह सभी थाना तोड़ी फतेहपुर के रहने वाले हैं और इन्होंने केवल अपने खर्चों को पूरा करने के लिए इस लूट को अंजाम दिया। इन चारों के खिलाफ मामले दर्ज है फिलहाल चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन