झांसी 13 अक्टूबर । बुंदेलखंड को अलग राज्य तथा टहरौली को नया जिला बनाये जाने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य ने आज कमिश्नर से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
टहरौली को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर हाल ही में आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी आज पूर्व केंद्रीय मंत्री की अगुवाई में कमिश्नर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मंडलायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बुंदेलखंड को राज्य, टहरौली में विकासखंड की स्थापना, टहरौली में स्वास्थ्य केंद्र सहित नौ सूत्रीय मांगे की गयीं।
इस दौरान श्री जैन ने मंडलायुक्त को बताया कि टहरौली क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है वहां पानी ,स्वास्थ्य और सड़क आदि की उचित व्यवस्था नहीं है इसलिए टहरौली में नगर पंचायत और विकास खंड की स्थापना किया जाना जरूरी है।
आगंतुको की मांगों पर मंडलायुक्त ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय, बाबू सिंह यादव एडवोकेट, अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, बलवान सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन