झांसी 19 नवंबर। देश और दुनिया के पटल पर नारी शौर्य की अप्रतिम गाथा लिखने वाली झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर झांसीवासियों ने उनके जन्मोत्सव का जश्न मनाया।
इस अवसर पर झांसी के लक्ष्मीव्यायाम मंदिर के पुरातन छात्रों ने भी वीरांगना के अदम्य पराक्रम को नमन किया। स्कूल के 1993 बैच के पुरातन छात्रों ने यहां से माध्यमिक की शिक्षा प्राप्त की । उनमें से कई छात्रों ने इसके बाद उच्च शिक्षा देश के अग्रणी संस्थानों से पूरी की है और आज वे देश और दुनिया के प्रतिष्ठित पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
वीरांगना के जन्मोत्सव का हिस्सा बनने के लिए फिर से अपने स्कूल लौटे इन छात्रों ने रानी कीप्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए और उनके चरणो में श्रद्धासुमन अपिर्त किये। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य डॉ़ योंगेंद्र मिश्रा द्वारा अपने सहपाठियों का स्वागत किया गया जिनमें संजीव गुप्ता, राजेशसाहू , विवेक गोस्वामी,रीतेश दुबे,विक्रम सिंह हयारण, साकेत गुप्ता, अमित खुराना,विकास अग्रवाल, कविंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शैलेश चौरसिया और आभार संयोजक डॉ़ विक्रमआनंद के द्वारा किया गया।