deep narayan singh yadav

सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण की बढ़ी मुश्किलें, लगा गैंगस्टर

//

झांसी 27 अक्टूबर । समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश के नजदीकी दीपनारायण सिंह यादव के खिलाफ पुलिस ने अपना शिकंजा और कसते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सपा नेता की मुश्किलें और बढ़ गयीं हैं।

नवाबाद थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश लेखराज यादव को पुलिस की कैद से छुड़ाने की कोशिश में इस्तेमाल की गयी गाड़ी बरामद करने के लिए गयी पुलिस टीम पर गोलीबारी करने के आरोप में यह कार्रवाई की है। लेखराज तीन लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। इसी कुख्यात बदमाश को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने के लिए किये गये प्रयास के आरोप में दीपनारायण की गिरफ्तारी की गयी और वह इन दिनों जेल में है

अब पूर्व विधायक के खिलाफ नवाबाद थाने में गिरोहबंद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अपराधी को छुडाने के मामले में दीपनारायण के खिलाफ नवाबाद थाना, मोंठ थाना, जालौन के एट तथा तथा कन्नौज के गुरसहायगंज थाने में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा राय के पति विष्णु राय को भी आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा कुख्यात लेखराज सिंह यादव, बृजेंद्र कुमार यादव, धीरेंद्र पाल, मलखान शिवहरे, रहीस यादव, सुरेंद्र कुमार, अंकित बसारी, अमित यादव उर्फ गुड्डा, वहीद खान, बृजेंद्र सिंह उर्फ शत्रुघन सिंह, जवाहर लाल, रितुराज सिंह, रंजीत राय, दीनदयाल कुशवाहा, अनिल यादव उर्फ मामा तथा मुकेश कुमार आदि के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

योगी ने दी भाई दूज और चित्रगुप्त पूजन की बधाई

Next Story

दीपावली में खिल रहे हैं कुम्हारों के चेहरे।

Latest from अपराध