झांसी 09 मार्च । उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री, कांग्रेस के कद्दावर नेता , झांसी की गरौठा सीट से सात बार विधायक और एक बार एमएलसी रह चुके महाराजा समथर के नाम से विख्यात महाराजा रणजीत सिंह जूदेव आज पंचतत्व में विलीन हो गये।
महाराजा समथर का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी जन्मस्थली समथर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। कुछ समय से बीमार चल रहे महाराजा समथर का कल देर रात लखनऊ स्थित आवास पर निधन हो गया था उसके बाद आज उनका पार्थिव शव समथर लाया गया । अंतिम संस्कार से पहले उनका शव लोगों के दर्शनों के लिए समथर किले के भीतर रखा गया।
उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने महाराजा समथर के निधन को पार्टी के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया और कहा कि उनके जाने से बुंदेलखंड में कांग्रेस ने एक मजबूत स्तंभ खो दिया है। इस दौरान श्री जैन ने उनकी प्रतिमा झांसी में लगाये जाने की मंशा व्यक्त की और साथ ही बताया कि इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
इससे पहले अपने महाराजा के अंतिम दर्शनों के लिए लोगो का तांता लगा रहा। उनकी अंतिम यात्रा में झांसी परिक्षेत्र डीआईजी जोगेंद्र कुमार ,जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण),उप जिलाधिकारी मोठ जितेंद्र बीरबल, सीओ मोठ सहित जिला की पुलिस फोर्स मौजूद रही। भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह सांसद अनुराग शर्मा ,पूर्व मंत्री बिहारी लाल आर्य ,भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी राम जी परिहार मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खावरी व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ,प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव , जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव नीता अग्रवाल ,महिला जिला अध्यक्ष सरला भदौरिया और भगवानदास कोरी साथ ही प्रतापगढ़ के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सहित अन्य प्रदेशों से आकर नेताओं ने पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी एवं 11 तोपों की सलामी के राजकीय सम्मान साथ अंतिम विदाई दी गई।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन