झांसी 27 जून। आयुष चिकित्सकों के संगठन इंडियन इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (आईआईएमए) की प्रांतीय कार्यकारिणी का हाल ही में गठन किया गया।
एसोसिएशन के एडहॉक राष्ट्रीय महासचिव डॉ़ विक्रम आनंद ने आज यहां बताया कि आगरा स्थानीय होटल में उनके नेतृत्व एवं फिरोजाबाद से मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.नागेंद्र माहेश्वरी की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष – डॉ. सुनील दीक्षित ( हाथरस ),प्रदेश उपाध्यक्ष – डॉ.कृष्ण मोहन तोमर ( अलीगढ़ ) , प्रदेश महा सचिव – डॉ. रामेंद्र प्रताप सिंह यादव ( एटा ), प्रदेश कोषाध्यक्ष – डॉ.देवेन्द्र राजपूत ( राठ ), संयुक्त सचिव – डॉ. पंकज शर्मा ( आगरा ) , डॉ.गौरव कुमार गुप्ता ( झांसी ), प्रदेश सम्भागीय ( डिविजनल ) सचिव -डॉ.अनुपम सिंह ( झांसी ), डॉ. नवनीत शुक्ला ( फिरोजाबाद )को सर्व सम्मति से चुना गया।
निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी डॉ. नागेन्द्र माहेश्वरी एवम डॉ. विक्रम आनन्द द्वारा विजयी सर्टिफिकेट, पगड़ी और माला पहनाकर सम्मानित किया।
चुनाव कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित चिकित्सकों में डॉ. देवेश मनोचा, डॉ. विनय उपाध्याय, डॉ.अंकुर गुप्ता, डॉ.अश्वनी शर्मा, डॉ.अनिल कुमार सिंह,डॉ विनय उपाध्याय, डॉ विवेक सिसोदिया, डॉ मुकेश शर्मा, डॉ अमूल शर्मा, डॉ. रिंकू अग्रवाल, डॉ. कुशल पाल सिंह, डॉ. धारा सिंह मौर्य, डॉ. किशोर दास , डॉ.देव यादव इत्यादि चिकित्सको की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
अंत में डॉ. संजय मोदी ने सभी चिकित्सको का आभार व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन