चोरी की लकड़ी से भरा ट्रक

वन विभाग की टीम ने पकड़ा चोरी की लकड़ी से भरा ट्रक

//

झांसी 01 अगस्त। बुंदेलखंड झांसी के बबीना टोल प्लाजा पर लाखों रुपए कीमत की चोरी की खैर की लकड़ी ले जा रहे ट्रक ड्राइवर को वन विभाग और पुलिस की टीम ने आज  पकड़ा।

क्षेत्रीय वनाधिकारी झांसी रेंज रामनारायण यादव , वन दरोगा प्रद्युम्न सिंह भदौरिया और महेश कुमार यादव ,ज्ञान सिंह ने बताया कि लाखों रूपये कीमत की खैर की लकड़ी लेकर जा रहे एक ट्रक के झांसी रक्सा ललितपुर राजमार्ग पर दुर्गापुर के पास पलटने की सूचना मिली थी। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही चालक जेसीबी की मदद से लकड़ी ट्रक में भरवा चुका था और वन विभाग की टीम को देखकर वह ट्रक लेकर भागने लगा। जब टीम ने उसका पीछा किया तो उसने दो से तीन बार टीम को कुचलने का प्रयास किया।

चोरी की लकड़ी से भरा ट्रक

इसके बाद झांसी रेंज की टीम ने बबीना रेंज क्षेत्रीय वनाधिकारी को सूचना दी कि चोरी की लकड़ी लेकर एक ट्रक बबीना की ओर आ रहा है और उसे रोकने के लिए बेरीकेटिंग की जाए। सूचना पर बबीना क्षेत्रीय वनाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, वन दरोगा कौशलेंद्र सिंह तोमर, वन दरोगा पवन कुमार यादव वन प्रहरी दीपक राजपूत की टीम थाना पुलिस के साथ रास्ते में बेरिकेटिंग लगाये थी।

चोरी की लकड़ी से भरा ट्रक

क्षेत्रीय वन विभाग अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक ने जब बेरिकेटिंग को देखा तो तेज गति के बीच ही टोल प्लाजा से पहले ही तिराहे से ट्रक को मोड़ने का प्रयास किया और बबीना की वन विभाग की टीम ने भी जैसे तैसे खुद को बचाया लेकिन ट्रक टोल प्लाजा के कंटेनर में जा घुसा। तेजगति ट्रक के घुसने से प्लाजा का एसी और दूसरे सामान भी टूट फूट गये।

उन्होंने बताया कि ट्रक में काम से कम 20 से 25 लाख तक का माल था। खैर की लकड़ी का इस्तेमाल कत्था बनाने में किया जाता है ।

इस बीच टीम ने ट्रक चालक राहुल को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस उससे पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वह रायपुर से खैर की लकड़ी लेकर आ रहा था।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बांध से छोड़ा गया पानी, जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

Next Story

बीयू में आम बजट 2024 -25 पर हुई चर्चा 

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)