खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार साहू निलंबित

ललितपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार साहू निलंबित

/

ललितपुर 12 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आयुक्त अनीता सिंह ने आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार साहू को निलम्बित कर दिया है।

इनके ऊपर नगर पालिका क्षेत्र सदर तहसील में छोटे छोटे दुकानदारों, होटल, रेस्टोरेंट, निर्माण इकाई एवं किराना व्यवसायियों को सेम्पल भरने की धमकी देकर  एवं खाद्य पंजीकरण के नाम पर रूपयों अवैध बसूली की शिकायत व्यवसायियों ने तत्कालीन सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विनय कुमार अग्रवाल के सामने रखी थी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार साहू किराना व्यवसायियों व छोटे खाद्य पदार्थों का निर्माण इकाई कर अपने परिवार का जीवनयापन करने वालों को नमूना भरने व डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहे थे, साथ ही इनके द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर पंजीकरण लाईसेंस के नाम पर अवैध वसूली के भी आरोप लगे थे ।व्यापारियों ने जिलाधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक  आयुक्त खाद्य द्वितीय को भी शिकायती पत्र सौपकर कार्यवाही की मांग की थी।

सहायक आयुक्त खाद्य ने समस्त प्रकरण को जिलाधिकारी को इस बारे में जानकारी दी थी, जिस पर जिलाधिकारी ने अरविंद साहू को  मई में ही कार्यालय सम्बद्ध कर दिया था।

इसके अतिरिक्त अरविंद साहू द्वारा मिलावट करने वाले मिलावटी व्यापारियों से साठ गांठ कर शासन द्वारा चलाए गए ।
अभियान की सूचना भी लीक करने, शासन के अनुरूप कार्य न करने, विभागीय अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान को प्रभावित करने पर के भी आरोप थे।

सहायक आयुक्त खाद्य ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए विभागीय कार्यवाही के लिए आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशाधन विभाग लखनऊ को शिकायत जांच व विभाग के विरुद्ध क्रियाकलाप करने की रिपोर्ट प्रेषित की गई थी,जिस पर तत्काल आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने विभागीय जांच को गम्भीरता से लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार साहू को निलंबित कर चित्रकूट धाम मंडल अंतर्गत  जिला बांदा में अर्ध वेतन पर सम्बद्ध कर दिया है।

सं , वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर: सड़क दुर्घटना में पत्रकार अंशुल दुबे का निधन

Next Story

रैगिंग ,छात्रों का जीवन बरबाद कर सकती है: जोगेंद्र कुमार

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)