किसान की मौत

बीआईईटी झांसी के पांच स्टार्ट अप्स होंगे उ.प्र. अन्तरराष्ट्रीय‌ ट्रेड शो में प्रदर्शनी में शामिल

/

झांसी 10 सितंबर ।   बुन्देलखण्ड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईईटी) के इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर के पांच स्टार्ट अप्स का उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो में प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ है।

संस्थान के निदेशक प्रो पुलक मोहन पांडे  के मार्गदर्शन में विकसित हो रहे इन्क्यूबेशन सेंटर, उत्तर प्रदेश के स्टार्ट इन यू पी पोर्टल पर पंजीकृत है।

आगामी 21 सितंबर से 25 सितंबर को आयोजित उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो में विभिन्न उद्यमियों को अपनी उत्पादनों के अन्तर्राष्ट्रीय प्रसार हेतु यह बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर   सिद्ध होगा।

इन्क्यूबेशन सेंटर की निदेशक  प्रो  शहनाज़ अयूब ने बताया कि प्रदेश के अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो  में  यूपीएलसी द्वारा ब्लू ओशन,  वारदांत मोटर्स, केवीझ , काबिया ट्रेवल, जे ट्रेवल यह पांच स्टार्ट अप्स  को मुफ्त स्टॉल लगाने हेतु चयनित किया गया।  यह उनके लिए आनेवाले समय मे बहुत ही फायदेमंद होगा।

कविज क्रिएशन्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक ओमनी चैनल  इ कॉमर्स डी 2 सी स्टार्ट अप है जो क्लोचेपन और कुडुची ब्रांड के अंतर्गत होम एंड लिविंग सेगमेंट के लिए सभी संपोषणीय, इको-फ्रेंडली, प्राकृतिक रंग, और गहरे डिजाइन उत्पादों बनाते है जो पर्यावरण मित्र है। यह बांस से बने तौलिया, किचन टूल, पोर्सलेन की  क्रॉकरी, कास्ट आयरन से कुकवेयर, कलात्मक होम डेकोर और स्मार्ट स्पेस सेवर फर्नीचर बनाते हैं।

कविज क्रिएशंस प्रा.लि. माइक्रोसॉफ्ट 25000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान धारक है। कविज क्रिएशंस प्रा.लि. महिला कर्मचारियों के सूक्ष्म अर्थशास्त्र और समग्र विकास के लिए नौकरी प्रदान  करने में विश्वास करते है।  बुंदेलखंड क्षेत्र का, और दुनिया को डिजाइन तथा कला प्रस्तुत करने में, और प्रत्येक घर को अंदर से और सुंदर बनाने में कार्यरत हैं । एक गहन-प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप, ब्लू ओशन प्राइवेट लिमिटेड का उद्देश्य नवीन और क्रांतिकारी स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी की पेशकश करके भारत में कल्याण और स्वास्थ्य देखभाल व्यवसाय को बदलना है।

अंतिम उद्देश्य भारतीय स्वास्थ्य सेवा के लिए सच्चे, वैज्ञानिक समाधान प्रदान करना है जो हर भारतीय के लिए आसानी से सुलभ और किफायती हो। कई पेटेंट दाखिल करने के बाद, ब्लू ओशन एक आईपी समृद्ध स्टार्टअप है।

ब्लू ओशन के बारे में एक संक्षिप्त अवलोकन, पिछले एक वर्ष में कंपनी को  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए तीन बार आमंत्रित किया गया था, एक और रोमांचक विकास में,   कंपनी को हॉलीवुड ए-लिस्टर और फ़ुटप्रिंट गठबंधन के संस्थापक निवेशक, श्री रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा मान्यता दी गई है।कंपनी ने दुनिया के सबसे बड़े पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन  ग्लोबल के साथ साझेदारी की है और अपने लोगो के साथ उनके लोगो का उपयोग कर सकती है।कंपनी को शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 में शॉर्टलिस्ट किया गया था, अग्रणी प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के रूप में “माइक्रोसॉफ्ट फॉर स्टार्टअप्स” में सूचीबद्ध हुई है।

वर्डेंट मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड अपने उन्नत डिजाइन, अनुसंधान और विकास और उपभोक्ता उपयोगिता केंद्रित उत्पादों के साथ एक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण कंपनी है। यह गर्व से स्वदेशी विनिर्माण करने के लिए खुद को प्रेरित करते हैं और इस प्रकार उपभोक्ता और खुद दोनों को लाभ पहुंचाते हैं, जो हमें अपने उपभोक्ताओं के हाथों में प्रौद्योगिकियों को लाने में भी मदद करता है, इनकी अभूतपूर्व कम्यूटर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ, यह तैयार हैं सड़कों को बदलने के लिए।

कबिया ट्रैवेल्स लक्ज़री छुट्टियाँ, डेस्टिनेशन वेडिंग, हनीमून पैकेज, फ्लाइट टिकट, होटेल बुकिंग, टूर पैकेजिस, एडवेंचर ऐक्टिविटीज़, कस्टमाइज्ड पैकेजेज,  एक्सोटिक डेस्टिनेशन वैक्श और भी बोहत्त सी सेवाये प्रदान करते है। यह यात्रा अनुभवों को अनुकूलित करते हैं, डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय छुट्टियों, उड़ानों, परिवहन,होटलों और साहसिक गतिविधियों के लिए सर्वोत्तम कीमतों पर बुकिंग सेवाएँ प्रदान करते हैं। चाहे आप बजट-अनुकूल या शानदार यात्रा की तलाश में हों, काबिया ट्रेवल्स 24/7 सहायता के साथ तनाव-मुक्त  और वॉलेट-अनुकूल यात्रा सुनिश्चित करता है।

जे ट्रैवल ट्रांसपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गाँव गाड़ी अपनी सवारी रूरल मे सभी प्रकार के ट्रांसपोर्टिंग सुविधा प्रोवाईड करते है। इनका लक्ष है गाँव मे ट्रांसपोर्ट को विकसित करना, यह नॉन मेट्रो सिटी और गांवों मे ट्रैवल ट्रांसपोर्ट कैब वेडिंग वेहिकल की सुविधा दे रहे है।

प्रो  शहनाज़ अयूब ने बताया कि इन सभी पांच स्टार्ट अप्स में नवाचार  का प्रयोग कर अपने उत्पादक,  सेवाओं को बेहतर आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने का मौका मिल रहा है, जो उनकी उद्यमिता में कारगर साबित होगा।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जी-20 में भारत की चमक ,दुनिया ने सुनी धमक

Next Story

सहायता राशि चेक पाकर खिले किसान परिवारों के चेहरे

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)