मालगाड़ी

झांसी: मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे,यातायात हुआ प्रभावित

झांसी 08 नवंबर। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में आज सुबह सीपरी पुल के निकट हापा से लालपुर जा रही मालगाड़ी “ प्रिल” के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये। घटना की जानकारी मिलते ही रेल मंडल में हडकंप मच गया और आनन फानन में डीआरएम सहित आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के कारण दिल्ली-झांसी रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ, कई ट्रेनों को देरी हुई और कई यात्री ट्रेनों को मार्ग बदलकर आगे बढ़ाया गया।

इस दुर्घटना के कारण वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- मुस्तरा और वीरांगना लक्ष्मीबाईझांसी -करारी दोनों दिशाओं में अप और डाउन की दोनों लाइनों पर यातायात बाधित हुआ। हालांकि इस दुर्घटना में जानमाल को किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पटरी से उतरे डिब्बों को पटरी से हटाने और रूके हुए यातायात को फिर से सुचारू करने के लिए काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि ट्रेन का वजन ज्यादा होने के कारण पटरी टूट गई और इसी वजह से ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि रेलवे के आला अधिकारियों ने इस संबंध में अभी कुछ ना कहते हुए इसे जांच का विषय बताया है

मालगाड़ी

 इस दुर्घटना के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशुतोष ने कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गये। इसके कारण मार्ग बाधित होने के कारण यातायात को सुचारू करने और पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने , यह दोनों ही काम तेजी से किये गये। दो डिब्बों को दुर्घटनास्थल से हटा भी दिया गया है और कई गाडियों को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है और जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा या जिम्मेदारी निर्धारित की जायेगी।

तेजी से किये गये काम के चलते अपलाइन पर यातायात फिर से शुरूकर दिया गया और लखनऊ-इंटरसिटी ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया गया। इस बीच वीरांगना लक्ष्मीबाईझांसी-आगरा गाड़ी संख्या 11807 को निरस्त कर दिया गया।

इसके अलावा इन गाडियों के मार्ग मे बदलाव कर दिया गया :

1. गाड़ी सं 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
2. गाड़ी सं 00761 रेनिगुंटा – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
3. गाड़ी सं 12803 विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-कोटा-मथुरा
4. गाड़ी सं 18237 कोरबा – अमृतसर का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा
5. गाड़ी सं 12707 तिरुपति – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुरा
6. गाड़ी सं 18477 पुरी– योगनगरी ऋषिकेश का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना–कोटा-मथुर

रेलवे में लोगो की मदद के लिए कई हेल्पाइन नंबर भी जारीकिये जिसमें  वीरांगना लक्ष्मी बाई झॉंसी :- 1072; -ग्वालियर :-1072 ,ललितपुर ;-7897997404, उरई :- 1072 (च)-बांदा:- 1072

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

साइबर ठगी कर निकाले गये 43 हजार 860 रूपये किये गये वापस

Next Story

झांसी के बड़े कारोबारी संजय वर्मा की एक अरब नौ करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)