झांसी। बुंदेलखंड के झांसी जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में देर रात कार में बैठकर जोर-जोर आवाज में गाना बजाते और नाचते हुए हवाई फायरिंग करने वाले पांच युवाओं को यह मस्ती उस समय भारी पड़ गई जब पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर न केवल वाहनों को सीज कर दिया बल्कि आज इन सभी को न्यायालय के समक्ष भी पेश कर दिया।

मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला मंडी इलाके का है जहां पर 06 से 07 लोगों ने 22 और 23 जनवरी की मध्य रात्रि में तीन गाड़ियों में बैठकर जबरदस्त कोहराम मचाया। इन लोगों ने न केवल गाड़ियों में बैठकर जोर-जोर से गाने बजते हुए नाच गाना किया बल्कि अपनी मस्ती में हवाई फायरिंग भी कर दी जिससे डर कर आसपास के व्यापारी और मजदूर दुकानों के अंदर बंद हो गए। इस पूरी घटना के बारे में एक मुखबिर ने थाना पुलिस को जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और हर्ष फायरिंग कर कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले माधव अग्रवाल निवासी थाना नवाबाद, हर्ष गोस्वामी निवासी टकसाल मानिक चौक थाना कोतवाली, अंशुल गुप्ता निवासी बड़ा बाजार थाना कोतवाली ,अमन सोनी निवासी गंधी घर का टापरा थाना कोतवाली और शोएब खान निवासी गोसाईपुर मानिक चौक थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो आरोपी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर इनके पास से तीन चार पहिया वाहन बरामद किये । इसके इलावा इन युवाओं के पास से एक पिस्टल 32 बोर लाइसेंसी ,चार मैगजीन 32 बोर 45 जिंदा कारतूस 32 बोर 3 खोखा कारतूस 32 बोर और 33700 नकद भी बरामद किए ।इस कार्रवाई के दौरान गर्भ जैन निवासी मिनर्वा थाना कोटा वाली और अदनान निवासी मानिक चौक थाना कोतवाली मौके से फरार हो गए ।गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना सीपरी बाजार में इन सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, साथ ही आज सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।
