झांसी 11 मार्च । उत्तर प्रदेश मत्सय विभाग के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ़ संजय निषाद ने आज मछुआरा समुदाय के लिए केंद्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि मछुआरों को जहां एक ओर पिछली सरकारों ने शिकार बनाया वहीं हमारी सरकार इस समुदाय के लोगों को हिस्सेदार बनाने का काम कर रही है।
यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए डॉ़ निषाद ने कहा कि अंग्रेजों, मुगलों और पिछली सरकारों से सताए हुए महुआरा समुदाय के लिए प्रदेश की सरकार बढ़चढ़ का काम कर रही है । जहां पिछली सरकारों ने 67 साल में मात्र तीन हजार करोड दिया वहीं हमारी सरकार ने 2014 में 20 हजार करोड़ रूपये इस बार छह हजार करोड़ केंद्र सरकार ने दिये और प्रदेश सरकार ने अभी 257 करोड़ रूपये मछुआरा समुदाय के विकास के लिए दिये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मत्स्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए इस विभाग को अलग से बनाया है, जिससे निषाद समाज के लोगों का उत्थान हो सके। उत्तर प्रदेश सरकार ने मछुआरे समाज के लिए मत्स्य कल्याण बोर्ड की स्थापना की है, इसके तहत मछुआरे समाज के लोगों के गांव में लाइब्रेरी एवं कम्युनिटी हॉल के साथ-साथ इस मछुआरे जिनके मकान नदियों की वजह से उजड़ गए हैं, उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जाएं, साथ ही दुर्घटनाओं में घायल के लिए और बीमारियों के लिए कल्याण बोर्ड के द्वारा धनराशि देकर उनका बेहतर इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समाज को सशक्त बनाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे, जिससे उनको प्रशिक्षण दिया जा सके और विभाग के जरिए अनुदान पाकर वह अपना कारोबार कर सकें।
पत्रकारों द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आलू की बढ़ती कीमतों के कारण सरकार गिरने के दावों पर डॉ़ निषाद ने कहा “ भाजपा सरकार के साथ आम जन है और इसी कारण दूसरी बार भारी बहुमत से योगी जी को दाेबारा सत्ता में वापस लाया गया है। मैं नाम लेना नहीं चाहता लेकिन उनके जो सलाहकार है 2014 से देखें , उनकी सलाह पर उनकी पार्टी कहां पहुंच गयी है। वह अपने सलाहकारों को यूं ही बनाये रखें तो 2024 में भी हमारी पार्टी जीत का परचम लहरायेगी। ”
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन