वार्ड नंबर 52 से मुस्लिम महिला उम्मीदवार

भाजपा के टिकट पर पहली बार मुस्लिम महिला प्रत्याशी रूबीना नयी इबारत लिखने की तैयारी में

///

झांसी 22 अप्रैल । इस नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से चुनावी रण में उतर रही वार्ड नंबर 52 से महिला उम्मीदवार रूबीना अल्ताफ असलम ने आज ईद के मुबारक मौके पर झांसीवासियों को बधाई दी साथ ही अपील की कि यदि वार्ड की जनता ने उनका साथ दिया तो क्षेत्र की दो बड़ी समस्याओं पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था और बरसात में घरों में पानी घुसने की समस्या  का समाधान कर देंगी।

  वार्ड नंबर 52 से मुस्लिम महिला उम्मीदवार

     यूं तो भाजपा पर हमेशा से ही हिंदूवादी पार्टी होने का आरोप लगाता रहा है लेकिन इस बार झांसी में भाजपा ने सभी विपक्षी दलों को चौंकाते हुए वार्ड नंबर 52 से श्रीमती रूबीना के दावे को स्वीकार करते हुए उनको टिकट दिया है। इस बार भगवा झंडे के तले क्षेत्र के विकास की नयी बयान बहाने के लिए व्यापक रूप से जन समर्थन जुटाने उतर रही श्रीमती रूबीना ने कहा “  सबसे पहले मैं भाजपा को धन्यवाद देना चाहूंगी, जो सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य रही है। भाजपा ने मुस्लिम महिला पर विश्वास जताया और मुझे भाजपा का प्रत्याशी घोषित किया। ”

उन्होंने बताया कि उनके वार्ड  की सबसे बड़ी समस्या  पानी की है जो कि पिछले कई वर्षें से चली आ रही है । पिछले कई वर्षों  से पार्षद आए और गए लेकिन  इस समस्या से आज तक निजात नहीं मिली। इस बार अगर वार्ड की जनता उन्हें मौका देती है तो वार्ड की सबसे बड़ी पानी की समस्या  खम्म करने की पूरी कोशिश करेंगी।

वहीं अगर बात करें तो यहां पर हर वर्ष बारिश में नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, जिसकी आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।अगर जनता उनका साथ देती है तो बारिश आने से पहले नाले की सफाई करा कर इस समस्या से भी लोगों को छुटकारा दिलाएंगी।

इसी वार्ड की निवासी रूबीना ने बताया कि अगर बात करें यहां के निवर्तमान पार्षद की तो पिछले पांच वर्ष में यहां की जनता की समस्या सुनने तक नहीं आए गर्मियों में जब हैंडपंप सूख जाते हैं या खराब हो जाते हैं तो यहां के लोगों को खुद ही अपने पैसों से उसको ठीक कर आना पड़ता है जबकि नगर निगम द्वारा सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं उसके बाद भी यहां की जनता को  इन सभी सुविधाओं से वंचित रखा जाता है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ईद

Next Story

जालौन प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

Latest from Jhansi