झांसी 09 मई । झांसी की फलमंडी में आज दोपहर एक दुकान में लगी आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते इसने लगभग तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।इसके कारण इलाके में अफरा तफरी मच गयी।
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि एक दुकान से धुंआ निकलता दिखायी दिया लेकिन बड़ी तेजी से इस आग ने आस पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया । इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और दुकानदारों ने आग को बुझाने का प्रयास किया तथा दमकल विभाग को इस बारे में जानकारी दी।
आग पर काबू पाने की लोगों की कोशिश सफल नहीं रही ,इसी बीच मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाडियों ने बढ़ती आग पर काबू पाया।
आग पर काबू पाये जाने तक कम से कम तीन दुकानों जलकर नष्ट हो गयीं। बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी ,इस दुर्घटना मे तकरीबन आठ से दस लाख का सामान जलकर ख़ाक हो गया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन