शिक्षक नेता बीजेपी में

वित्तविहीन शिक्षक संघ के नेता अशोक राठौर ने थामा भाजपा का हाथ

//

झांसी 20 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शिक्षक विधायक के चयन के लिए हाेने जा रहे निर्वाचन से पहले इलाहाबाद-झांसी सीट पर एक बड़ी उठापटक के तौर पर वित्त विहीन शिक्षक संघ के नेता अशोक राठौर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के का फैसला किया है।

वित्त विहीन शिक्षक संघ के जाने माने नेजा अशाेक राठौर के भाजपा में शामिल होने से इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार डॉ़ बाबूलाल तिवारी की जीत की संभावनाओं को नया बल मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं। शिक्षक नेता लंबे समय से शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के लिए लगातार संघर्षरत हैं लेकिन अभी तक सदन में शिक्षकों के प्रतिनिधियों से निराशा हाथ लगने के बाद वित्त विहीन शिक्षक संघ के नेता ने भाजपा का दामन थामने का फैसला किया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने की घोषणा करने वाले श्री राठौर ने कहा कि उन्होंने शिक्षकों के सम्मान में यह फैसला किया है। वह शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा होने पर शिक्षकों का सम्मान बरकरार रखने का आश्वासन पर भाजपा की सदस्यता ली है। शिक्षक संघ के नेता अशोक राठौर अपने साथ बीएल भास्कर ,तुलसीराम अशोक कुमार कुशवाहा,धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह भदोरिया ,दीपेंद्र प्रताप सिंह, शरद राठौर ,रविंद्र कुमार, प्रदीप राठौर कुलदीप सिंह ,राजू कुशवाहा ,मनीष ,विवेक प्रताप सिंह आदि दर्जनों शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ भाजपा में शामिल हुए।

एमएलसी शिक्षक चुनाव में इलाहाबाद- झांसी सीट पर इस बड़े बदलाव का गवाह बनने के क्रम में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं चुनाव प्रभारी संजय राय , सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, भा.ज.पा. के क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू, संत विलास शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जमुना कुशवाह ,रोमेंद्र सिंह बना ,संजीव सिंहऋषि ,सुनील साहू , प्रदीप सरावगी, डॉ़ श्याम जी मिश्रा, प्रियांशु डे ,शैलेंद्र प्रताप सिंह, संजीव अग्रवाल लाला ,आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बाबूलाल तिवारी भारी मतों से विजयी होंगे।  भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं चुनाव प्रभारी संजय राय ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों को लेकर काफी गंभीर है और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार प्रयासरत है।  प्रदेश में शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली को लेकर योजना तैयार हो रही है । शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली को लेकर योजना तैयार हो रही है । भाजपा ने शिक्षकों का अंश नहीं काटा।

इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार डॉ़ तिवारी की स्थिति धीरे धीरे मजबूत होती दिखायी दे रही है पहले पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय नेता नरेंद्र पस्तार और स्ववित्तपोषित एसोसिएशन के श्रवण द्विवेदी के भी भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आगे आ चुके हैं।
इस मौके पर महापौर रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, डॉ बालमुकुंद अग्रवाल ,नेकीराम माहौर ,राजेंद्र पचैरी ,चित्रांश द्विवेदी, डा0 यज्ञपाल सिंह, श्री मनीष गुप्ता, निशांत वर्मा ,संतोष दुबे, प्रदुमन दुबे ,राधेश्याम उपाध्याय ,अखिलेश ब्रह्मचारी, हरीश चंद्र आर्य ,जितेंद्र नायक ,जगदीश परिहार ,वंदना कुशवाहा, छाया त्रिवेदी, रवि सिंह ,ऋषि विशाल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

श्री महाकाली विद्यापीठ पर गुप्त नवरात्रि में होगा शतचंडी महायज्ञ

Next Story

समस्या के समाधान के लिए संवाद जरूरी : प्रो. मुन्ना तिवारी

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)