झांसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने विजयदशमी परसंगठन के 100 वर्ष पूरे होने पर झांसी महानगर में नगर/मंडल में बस्ती स्तर पर उत्सव मनाये गए एवं पथ संचलन निकाले गए ।
वासुदेव नगर के मेंहदीबाग बस्ती की रामजानकी शाखा के कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सह कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ शताब्दी वर्ष केवल उत्सव का विषय नहीं होगा, बल्कि समाज जीवन में व्यापक परिवर्तन का अवसर भी बनेगा। इसी क्रम में, बबीना नगर में कानपुर प्रांत के प्रान्त कार्यवाह रामकेश जी मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में पंच परिवर्तन के पाँच आयामों का उल्लेख किया और समाज में परिवर्तन कैसे हो अपने राष्ट्र को किस तरह शिखर तक पहुचाऐं, इस विषय पर जोर दिया।
दीनदयाल नगर की विवेकानंद शाखा में कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वदेशी को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि ट्रंप के टैरिफ की मार हम सब पर पड़ी। दूसरे देशों पर निर्भरता मजबूर बना देती है इसलिए स्वदेशी का कोई पर्याय नहीं है , स्वदेशी का उपयोग करना पड़ेगा ।
सीपरी नगर में झांसी विभाग के विभाग प्रचारक मनोज जी मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि संघ की शाखाओं में जाकर हमारी युवा पीढ़ी शारीरिक एवं मानसिक रूप से बलिष्ठ हो रही है। जिससे युवा पीढ़ी में अपने देश और संस्कृति के प्रति प्रेम बढ़ा है।
इसी प्रकार अन्य नगरों/खंड में भी कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें सैंकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक बंधु पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे। साथ ही, कदम से कदम मिलाकर अनुशासित पथ संचलन भी निकाला।
इस अवसर पर प्रान्त, विभाग, महानगर एवं नगरों के समस्त अधिकारी गण एवं सैकड़ों की संख्या स्वयंसेवक बंधु पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे।