झांसी

पिता और पुत्र पर हमला, बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर

/

झांसी 21 नवंबर । झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में खेत में पानी लगाने गये एक पिता और पुत्र पर किये गये जानलेवा हमले में बेटे की मौत हो गयी जबकि पिता अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही सीपरी बाजार थानापुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही समय बाद पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस के साथ फोरेंसिक की टीम और डाॅग स्कवॉड भी मौके पर पहुंचा और साक्ष्य एकत्र किये गये। सीपरी बाजार थानान्तर्गत ग्राम गोपालपुरा निवासी महेन्द्र अहिरवार पिता काशीराम के साथ रात को खेत पर पानी लगाने आया था। जब दोनों सुबह लौटकर घर वापस नहीं आए तो काफी इंतजार के बाद काशीराम का छोटा बेटा धर्मेन्द्र खेत पर गया। जहां उसने काशीराम और महेन्द्र को खून से लथपथ देखा। इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों और थाने की पुलिस को दी।

पुलिस व परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और हताहतों को मेडिकल कालेज भेजा। मेडिकल कालेज में डॉक्टरों ने महेन्द्र को मृत घोषित कर दिया जबकि काशीराम की हालत गम्भीर बताई गई। पुलिस ने मृतक महेंद्र (35) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएसपी ने बताया कि सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर गांव में एक खेत से एक व्यक्ति का शव मिला है जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। यह दोनों पिता पुत्र हैं पिता की मौत हो गयी है जबकि घायल का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी भारी चीज से व्यक्ति के सिर पर हमला किया गया है। मामले के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही सच्चाई उजागर कर दाेषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से मिला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का सांस्कृतिक दल

Next Story

विश्व टेलीविजन दिवस :लघु फिल्म और डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Latest from अपराध