किसानों ने खोला शिकायतों का पिटारा

किसानों ने खोला अधिकारियों के सामने अपनी समस्या एवं शिकायतों का पिटारा

//
झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन उप कृषि निदेशक  महेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें किसानें ने पुरजोर तरीके से अपनी समस्याओं और शिकायतों को सामने रखा।
किसानों ने खोला  शिकायतों का पिटारा
यहां विकास भवन सभागार में उप कृषि निदेशक ने  कहा कि किसान दिवस बेहद संवेदनशील एवं अति महत्वपूर्ण है। इसमें अधिकारियों की अनुपस्थिति एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित किसानों के मध्य  कहा कि किसान इस अवसर पर अधिक से अधिक खेती किसानी में आ रहीं समस्याओं को उठाएं ताकि किसान दिवस की सार्थकता सिद्ध हो सके।
प्रत्येक माह की तीसरे बुधवार को आयोजित किसान दिवस की बैठक में किसान प्रतिनिधियों को सहित विभिन्न किसानों ने उपस्थित अधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं और शिकायतों का पिटारा खोलते हुए, सिंचाई विभाग से उनके खेतों तक पानी पहुँचाए जाने की गुहार लगायी। सभी किसानों ने एकमत होकर कहा कि बढ़ते तापमान के दृष्टिगत यदि सिंचाई नहीं की जाती तो फसल बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द-से-जल्द नहर के माध्यम से खेतों तक पानी पहुँचाये जाने की मांग की,उन्होंने आन्दोलन करने का भी अधिकारियों के समक्ष विकल्प रखा।
आयोजित किसान बैठक में किसानों ने मूंगफली खरीद की जांच कराए जाने की भी मांग उठाई, उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मूंगफली क्रय केंद्र पर मूंगफली लेने के बाद केंद्र प्रभारियों द्वारा 6 आर नहीं दिया गया, जिस कारण किसानों को अभी तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। जनपद में 24725 किसानों से मूंगफली क्रै की गयी जिस्के सापेक्ष अब तक 7766 किसानों का भुगतान कर दिया गया है परंतु अभी लगभग 16500 भुगतान लंबित है।
बैठक में उप कृषि निदेशक श्री महेंद्र पाल सिंह ने किसानों को बताया कि 01 मार्च 2025 से जनपद में 2425/- कुंटल एमएसपी की दर से गेहूं क्रय केन्द्र संचालित किए जाएँगे, जनपद में लगभग 68 गेहूँ क्रय केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने उपस्थित किसान प्रतिनिधियों एवं किसानों से क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण कराए जाने का सुझाव दिया ताकि अधिक से अधिक एमएसपी का लाभ किसानों को प्राप्त हो सके।
बैठक में जैविक शाक-भाजी उत्पादन से जुड़े किसान श्री देवी चरण कुशवाहा ने जैविक उत्पाद की बिक्री हेतु पर्याप्त बाजार उपलब्ध कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि यदि पृथक बाज़ार उपलब्ध करा दिया जाए तो किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब दाम मिल सकेगा। इस मौके पर किसान प्रतिनिधि श्री गौरीशंकर बिदुआ ने अधिकारियों को जैविक गोभी भेंट किया।
इस अवसर पर किसान प्रतिनिधि  गौरी शंकर बिदुआ, किसान नेता  कमलेश लम्बरदार,महेन्द्र शर्मा, अविनाश भार्गव गढ़मऊ,  राजेश कुमार बिरगुंआ सहित अन्य किसानों ने भी अपनी समस्याओं को रखा और अधिकारियों से समय से उनका निस्तारण कराए जाने की मांग की।
बैठक में उप कृषि निदेशक  एम पी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई बेतवा  योगेश कुमार, एलडीएम  अजय शर्मा, डीएओ  के के मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत  रमा कांत दीक्षित, विषय वस्तु विशेषज्ञ  दीपक कुशवाहा, लल्ला सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सहित विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लोगों को कानून के बारे में जागरूक करने को झांसी जिला विधिक प्राधिकरण की अनूठी पहल

Next Story

पुलिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामदेव की चित्रकला प्रतिभा की अधिकारियों ने की जमकर तारीफ

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)