ललितपुर 07 सितम्बर । बुंदेलखंड के ललितपुर में आज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।
थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम बम्होरी कला निवासी कल्लू अहिरवार (55) आज अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया हुआ था, वह अपने खेत से घर वापिस आ रहा था, तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह रास्ते में पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, तभी तेज चमक और गरज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी, जिसकी चपेट में आकर किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
बारिश रुकने के बाद जब वहां से उसके पास रहने वाले ग्रामीण निकले तो उसे मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सं, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन