किसान की मौत

ललितपुर : आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

ललितपुर 07 सितम्बर । बुंदेलखंड के ललितपुर में आज  आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।

थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम बम्होरी कला निवासी  कल्लू अहिरवार (55) आज  अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया हुआ था, वह अपने खेत से घर वापिस आ रहा था, तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह रास्ते में पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, तभी तेज चमक और गरज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी,  जिसकी चपेट में आकर किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

बारिश रुकने के बाद जब वहां से उसके पास रहने वाले ग्रामीण निकले तो उसे मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना परिजनों को दी।

परिजनों ने मौके पर पहुंचकर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सं, वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी : पार्कों में लगाये गए 40 सीसीटीवी कैमरे

Next Story

जल चौपाल में प्रशासन के आला अधिकारियों और जनता के बीच हुआ सीधा संवाद

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को