पलटी धान से भरी ट्रॉली

असंतुलित होकर पलटी धान से भरी ट्रॉली , किसान की मौत

/

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में आज धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किसान की मौत हो गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोंठ–भाण्डेर मार्ग पर खड़उआ गांव के रहने वाले 30 वर्षीय किसान रविंद्र समाधिया की धान से भरी ट्रॉली पलटने से मौत हो गई। हादसे का कारण सड़क की जर्जर स्थिति बताई जा रही है, जिसे लेकर लोग लंबे समय से परेशान हैं।

पलटी धान से भरी ट्रॉली

किसान रविंद्र अपने गांव से मोंठ गल्ला मंडी में धान बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर निकला था । जैसे ही वह मोंठ-भाण्डेर मार्ग स्थित गैस एजेंसी के पास पहुंचा , सड़क पर बने गहरे गड्ढों से ट्रैक्टर अचानक उछला और असंतुलित हो गया। ट्राली सीधे बगल के खेत में पलट गई।

रविन्द्र ,ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर गिर कर दब गया। राहगीरों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। तुरंत ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी, कस्बा इंचार्ज अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी और सीओ अजय श्रोत्रीय भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जानकारी ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु झांसी भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, इसी जर्जर सड़क पर कुछ दिन पहले भरोसा गांव के एक किसान की धान से भरी ट्रॉली पलट गई थी, हालांकि वह किसी तरह बच गया था। लोगों ने प्रशासन से कई बार सड़क मरम्मत की मांग की, मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है।

पलटी धान से भरी ट्रॉली

एसडीएम अवनीश तिवारी ने कहा ” ट्रैक्टर से गिरकर किसान रविंद्र की मौत हुई है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। किसान के परिवार को सरकारी सहायता दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।”

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: सदर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ अखिल भारतीय दंगल

Next Story

झांसी:अतिक्रमण के खिलाफ चला नगर निगम का बुलडोज़र

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को

अवैध तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में ढाई माह बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी कॉलोनी में अनधिकृत रूप से