महिला की मौत

ललितपुर: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान की मौत

ललितपुर 03 जून । बुंदेलखंड के ललितपुर में शनिवार को थाना मडावरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुदनी निवासी किसान की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किसान की मौत हो गयी ।

बुदनी निवासी किसान रतिराम पटेल (38)  पुत्र श्याम लाल अपने खेत पर गया हुआ था, तभी खेत में निकली ग्यारह हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर पानी से भरे खेत में गिर गया, जिससे गीली जगह होने से किसान को करंट का जोरदार झटका लगा और वह खेत में ही झुलस कर गिर गया, जब वह काफी देर तक घर वापिस नहीं आया, तब उसके परिजन उसे ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे, जहां वह मृत अवस्था में खेत में पड़ा हुआ था और पास में ही हाईटेंशन तार भी पास में पड़ा हुआ था।

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन करके विद्युत सप्लाई बंद करवाई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डेस्क

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बेटियों को बचाने व पढ़ाने के नारे देने वाली मोदी सरकार बेटियों पर कर रही अत्याचार:नीता अग्रवाल

Next Story

अड़ानी समूह ने ली ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में अभिभावकों को खो चुके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी

Latest from बुंदेलखंड

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को