ललितपुर। बुंदेलखंड के ललितपुर में शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पाली क्षेत्रांतर्गत एक किसान की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पटउआ निवासी जसवंत सिंह पुत्र जय सिंह अपने खेत पर गया हुआ था। कार्य से निवृत्त होकर वह अपने घर लौट रहा था। वह खेत से निकलकर सागर से ललितपुर राजमार्ग 44 पार कर ही रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर रौंद दिया व मौके से भाग गया।
जब राहगीरों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब देखा तो वह लहू-लुहान हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था व उसकी मौत हो चुकी थी,।
पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई।
सं ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन