युवक का शव

रेलवे ट्रेक के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने बताया हत्या, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

//
झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में बल्लमपुर रेलवे ट्रेक के पास सुबह एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रेमनगर थाना क्षेत्र की नगरा निवासी पूर्व पार्षद वंदना यादव के पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह (23) के रूप में हुई है। महेंद्र  का शव आज सुबह  बल्लमपुर रेल लाइन पर पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची और ज़रूरी साक्ष्य एकत्र किये
युवक का शव
युवक का शव
मृतक की मां और पूर्व पार्षद वंदना यादव ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप  जिद्दन यादव, नीरज पंडित, ऋषभ पर लगाया है। उन्होंने बताया कि 2012 में उनके पति की भी हत्या कर दी गयी थी और तब भी मामला रफा दफा कर दिया गया था। जिद्दन यादव से उनकी पुरानी रंजिश थी। आज इन्हीं लोगों ने उनके बेटे की हत्या कर लाश को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया।
युवक का शव
युवक-का-शव
उन्होंने बताया कि महेंद्र के सिर में दो गोलियों के निशान है दोनों गोलिया सिर को चीरते हुए आरमपार निकल गयी हैं। उन्होंने पुलिस पर आत्महत्या की तहरीर देने के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इंसाफ की मांग करते हुए हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
युवक का शव
महेंद्र के भाई तेजपाल सिंह यादव ने बताया कि जिद्दन यादव ने पुनावली निवासी संजय यादव की मदद से उसके भाई महेंद्र की रेकी करायी। संजय ने महेंद्र से कुछ दिनों से दोस्ती काफी बढ़ा दी थी और आज सबुह चार बजे उसका फोन महेंद्र के पास आया ।संजय ने महेंद्र को घूमने के लिए बुलाया और महेंद्र घर से निकल गया दो घंटे गुजर जाने के बाद सूचना मिली की महेंद्र का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा है। वह और उनकी मां जब मौके पर पहुंचे तो कुछ दूर जंगल में महेंद्र की गाड़ी खड़ी मिली। महेंद्र के सिर में दो गोलियां मारी गयीं थी और मामले को आत्महत्या का रूप् देने के लिए शव को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया।
युवक का शव
उसने बताया कि ट्रैक पर रेल आयी जरूरी लेकिन महेंद्र उसके नीचे आकर नहीं कटा है। शव कही से कटा नहीं है। ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी थी और आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को ट्रैक से हटाया था। तेजपाल सिंह ने बताया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी लेकिन थाना पुलिस आत्महत्या की तहरीर देने के लिए दबाव बनाने लगी। उन्होंने प्रेम नगर थाने के दारोगा पर आत्महत्या की तहरीर देने का दबाव बनाने का स्पष्ट आरोप लगाते हुए सवाल किया जब महेंद्र के सिर में दो गोली मारे जाने के साफ निशान हैं तो फिर आत्महत्या की तहरीर क्यों दें।
युवक-का-शव
पुलिस ने बताया कि प्रेम नगर थानाक्षेत्र में बल्लमपुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव के पड़े होने की सूचना मिली थी, जिस पर थानापुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेस ने मांगे पार्षदों के उम्मीदवारों के आवेदन

Next Story

ललितपुर में बढे तापमान के कहर से सैकड़ों चमगादड़ो की मौत

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)