झांसी में रोजगार मेला

झांसी में रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाकर खिले 277 लोगों के चेहरे

/

झांसी 28 अक्टूबर।  झांसी में शनिवार को आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर 277 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।

झांसी में रोजगार मेला

इस अवसर पर यहां दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर पहुंचे ,उनके साथ झांसी -ललितपुर सांसद और डीआरएम झांसी दीपक सिन्हा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 2024 के चुनाव के पहले 10 लाख रोजगार मुहैया करने की घोषणा की थी और अब तक छह लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा चुका है। इसी क्रम में आज देश भर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों में लगभग 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। झांसी में 277 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये हैं। यहां डाक विभाग, रेलवे विभाग, बीएसएफ, पैरा मिलीट्री फोर्सेज़ के साथ साथ शिक्षा विभाग जैसे कई विभागों में सफल हुए लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं।

झांसी में रोजगार मेला

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 में जब देश की आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब तक विकसित भारत और विकसित परिवार के साथ, आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर परिवार ,स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनकर विश्व गुरू के रूप में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार होगा।

 मंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि भ्रष्टाचार के सामने लेशमात्र भी न झुककर पूरी ईमानदारी से काम करने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया और मौजूद सभी लोगों ने उनके  संबोधन को सुना। नियुक्ति पत्र पाने वाले विभिन्न लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे निष्पक्ष तरीके से यह नौकरियां दी गयीं है और कही किसी जगह पर भी उन्हें कोई पैसा नहीं देना पड़ा है । आम लोगों को नौकरी पाने में शुचितापूर्ण प्रक्रिया तैयार करने के लिए सभी ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया।

झांसी में रोजगार मेला

कार्यक्रम में 277 लोगों को नियुक्ति पत्र मिले ,जिसमें से 192 लोगों उपस्थित रहे जबकि 85 लोग वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, सीनियर डीएसपी अमित गोयल, सीनियर डीएससी आरपीएफ विवेकानंद नारायण और जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ललितपुर सिंचाईखंड का जिलेदार और उसका साथी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Next Story

झांसी के आला अधिकारियों की कड़ी निगरानी में 37 केंद्रों पर संपन्न हुई पीईटी परीक्षा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)