झांसी 15 फरवरी। झांसी स्थित राजकीय संग्रहालय सभागार में बुधवार को स्किल्ड इंडिया सोसायटी और बुंदेलखंड डायलॉग्स फोरम ने “ पर्यटन पथ पर बुंदेलखंड” विषय पर संवाद और कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर मौजूद रहे जबकि अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पर्यटन और होटल प्रबंधन संस्थान के प्रोफेसर देवेश निगम, बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कामर्स के संयुक्त सचिव अमित सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, टूर गाइड सहित संबंधित विषयों के विद्यार्थी और प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने कहा कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है। बुंदेलखंड में भी पर्यटन को लेकर पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं। यहां के ऐतिहासिक स्थानों की कहानियां पर्यटकों को रोचक तरीके से बताई जाए तो उनमें रुचि पैदा होगी।
प्रोफेसर देवेश निगम ने कहा कि जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो वहां का व्यंजन भी खाते हैं। हमें बुंदेलखंड की ऐसी चीजों को जानने की जरूरत है। जब हम अपनी जगह पर गर्व करेंगे तो लोग इसके बारे में अधिक जानेंगे।
अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर ने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन को लेकर पहली बार इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। स्मार्ट सिटी से पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर बहुत सारे काम हो रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा हैं।
मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने कहा कि टूरिस्ट गाइड की पर्यटन के विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बुंदेलखंड में ग्रामीण पर्यटन, कृषि पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त संभावनाएं हैं। झांसी की जैसी तस्वीर पर्यटकों को बताई जाएंगी, वैसा ही उसका प्रचार है। विदेशी पर्यटकों के साथ ही घरेलू पर्यटकों को भी आकर्षित करने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में डॉ नीति शास्त्री शिक्षाविद, आरिफ शहडोली फिल्म अभिनेता, अनिरुद्ध रावत अध्यक्ष बुंदेलखंड ट्रेवल्स एजेंट्स एसोसियेशन, प्रोफेसर देवेश निगम शिक्षक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और अमित सिंह संयुक्त सचिव बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कामर्स को पर्यटन रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यशाला का संचालन डॉ नीति शास्त्री ने किया जबकि आभार स्किल्ड इंडिया सोसायटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने व्यक्त किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन