झांसी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी ) बीबीजीटीएस मूर्ति ने अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि मताधिकार का प्रयोग न केवल अधिकार है, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है।


एसएसपी ने पुलिस लाइन आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सशक्त लोकतंत्र की स्थापना में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है तथा मताधिकार का प्रयोग न केवल अधिकार, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है।
इस अवसर पर पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, सभी रिक्रूट आरक्षी साथ ही विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
विद्यालयी बच्चों की सहभागिता के माध्यम से युवा पीढ़ी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं मतदाता जागरूकता के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहित करना, नागरिकों में लोकतांत्रिक चेतना का संचार करना तथा आगामी चुनावों में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ।
