पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़

झांसी में पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़,एक गिरफ्तार

//

झांसी  22 सितंबर । झांसी जिले के मऊरानीपुर कोतवाली  थानाक्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लुटेरा गिरफ्तार कर लिया गया  है जबकि तीन अन्य भागने में कामयाब रहे।

पुलिस और लुटेरों के बीच यह  मुठभेड़ गुरूवार देर रात हुई जिसमें पुलिस की गोली प्रकाश नाम के लुटेरे  के पैर में लगी और वह घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आ गया जबकि उसके तीन  अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहे।

 

पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़

पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि प्रकाश मऊरानीपुर का ही रहने  वाला है और इसके खिलाफ थाने में चोरी, लूट और हत्या के पहले से ही कई मामले  दर्ज हैं। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर 19 और 20 सितंबर की दरमियानी  रात में मऊरानीपुर कस्बे में ही चोरी की एक वारदात को अंजाम दिया था। इस  मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम चोरों की तलाश में लगी थी कि मुखबिर  से सूचना मिली कि बाजपेयी तालाब के पास कस्बे में हुई चोरी के  संबंधित  लुटेरे एकत्रित हो रहे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए  प्रभारी  निरीक्षक जेपी पाल व उनकी टीम वाजपेई तालाब पर पहुंची। पुलिस की  टीम को  देखते ही वहां पर मौजूद प्रकाश भागने लगा। यह देख पुलिस ने  उसको  रोकने का प्रयास किया। इस पर उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।  पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलायी जो बदमाश  के पैर में गोली लगने से वह  घायल हो गया और गिर पड़ा।

पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़

पुलिस ने उसको इलाज के  लिए सीएचसी भर्ती कराया  गया । वहां से उसको मेडिकल कालेज भेज दिया गया। इस  बीच में जब पुलिस  द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कुछ रुपये ,चोरी  के सोने चांदी के  आभूषण व तमंचा समेत दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

एसपीआर ने बताया कि  पूछताछ में घायल पंकज ने बताया कि  उसके तीन अन्य साथी भी वहां उपस्थित थे  जो पुलिस को देखकर मौके का लाभ उठाते हुए भाग निकले हैं। पुलिस तीनों की  गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों में डालें पढ़ने की आदत:रविंद्र कुमार

Next Story

भाजपा सरकार ने बदली बुंदेलखंड की दशा और दिशा: स्वतंत्रदेव सिंह

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)