रोजगार मेला

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में कल लगेगा रोजगार मेला

/
झांसी 27 जनवरी । झांसी के क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय परिसर में शनिवार को रोजगार मेले और करियर काउंसलिंग का आयोजन होने जा रहा है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से  आज दी गयी जानकारी में बताया गया कि युवाओं को रोजगार और करियर बनाने में मदद के लिए होने जा रहे काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य के संबंध में जानकारियां दी जायेंगी और मार्गदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कल मेले में पुखराज हेल्थ केयर प्रा़ लि़ लखनऊ, एडीको प्रा़ लि़ लखनऊ, क्राउन 32 डेंटल डिजाइन सॉल्यूशंस प्रा़ लि़ झांसी, एन ऑन होम हेल्थ केयर सर्विस गुडगांव , मैसर्स लीना काँट्रेक्टर झांसी और कृष्णा सिक्योरिटी सर्विसेज़ झांसी हिस्सा लेने जा रहीं हैं। मेले में जूनियर हाईस्कूल से लेकर आईटीआई और स्नातक तक के  विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उपस्थित हो जाएं ,चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क होगी जिसमें नियुक्ति से पहले या बाद में किसी तरह की सिक्योरिटी जमा करने की कोई बात नहीं होती है। यदि नियोक्ता कंपनी के नाम से कोई कॉल या मैसेज  या मेल डिपॉजिट को लेकर आये तो अभ्यर्थी इससे पूरी तरह से बचें और किसी तरह का कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपॉजिट न करें साथ ही सेवायोजना कार्यालय में इसकी जानकारी दे।
वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रदेश की सभी शिक्षक व स्नातक एमएलसी सीटों पर लहरायेगा भगवा:केशव प्रसाद

Next Story

भाजपा ने शिक्षक एमएलसी उम्मीदवार के पक्ष में बिछायी चुनावी बिसात

Latest from Jhansi