रोजगार मेला

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: होने जा रहा है रोजगार मेला

/

झांसी 17 दिसंबर । वीरांगना नगरी झांसी के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।

कार्यालय के परिसर में प्रातः 10:30 बजे से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में आए हुए अभ्यर्थियों की करियर काउंसलिंग भी की जाएगी तथा  उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा रोजगार मेले में
1.पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड झांसी
2.रिलायंस जनरल हेल्थ इंश्योरेंस झांसी
3. पेटीएम
4.भारतीय जीवन बीमा निगम
5 बेलसन फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड
6. शिव शक्ति एग्री टैक लिमिटेड गुजरात इत्यादि कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं ।

यह कंपनियां इंटरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही करेंगी इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा सहित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आने वाली कंपनियों में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो तथा सूचित किया जाता है कि इस कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कंपनी द्वारा चयन प्रक्रिया  पूर्ण रूप से निशुल्क होती है जिसमें अभ्यार्थियों से नियुक्ति के पहले या बाद में किसी प्रकार के रुपए सिक्योरिटी डिपाजिट की डिमांड नहीं की जाती है। यदि अभ्यर्थियों को  कंपनी के नाम से किसी प्रकार का मेल मैसेज या फोन कॉल आता है जिससे उनसे रुपए की मांग की जाती है  तो अभ्यर्थी ऐसे मैसेज को कॉल को गलत मानकर पेमेंट ना करें , इतना ही नहीं कार्यालय में इसकी सूचना दें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मातृशक्ति सम्मेलन मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया महिलाओं ने, हुआ गंभीर विमर्श

Next Story

जालौन: लोडर को मारी डंपर ने टक्कर,04 की मौत,कई घायल

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को