झांसी । बुंदेलखंड के झांसी आये उत्तर प्रदेश के शिक्षक साथियों, चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी सहासंघ, कर्मचारी महासंघ ने बुंदेलखंड एवं प्रयागराज के शिक्षक विधायक डा० बाबूलाल तिवारी के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया ।
इस मौके पर कर्मचारी महासंघ के जिला महासचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रईस सिद्दिकी, जिलाध्यक्ष पूरन सिंह परिहार, सम्मानित छोटे भाई मन्जू तिवारी , रसकेन्द्र गौतम , राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष दिनेश भार्गव, विश्व हिन्दु परिषद के सम्मानित राष्ट्रीय स्तर के अंचल अडजारिया , कर्मचारी महासंघ के नेता सुरेश अडजरिया , देवेन्द्र सिंह, शिव सिंह चौहान (जिला मंत्री) पी०डब्लू०डी० विभाग, कमरूद्दीन खान, विन्द्रावन एवं अन्य सभी कर्मचारी के साथ मिलकर डा०
तिवारी को शॉल एवं झॉसी की रानी का स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर तहदिल से सम्मान किया गया, एवं उनकी दो वर्ष पूर्ण होने पर ढेर सारी बधाईयों एवं शुभकामनाएं दी गयी।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन