सदर विधायक रवि शर्मा

आगरा एवं झांसी मण्डल के विद्युत अधिकारियों ने नगर विधायक से की मुलाकात

/

झांसी। बुंदेलखंड में  झांसी में विद्युत आपूर्ति सुधारने को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा के निदेशक तकनीकी  मनोज श्रीवास्तव एवं झांसी मण्डल के मुख्य अभियंता मो. सगीर, अधीक्षण अभियंता  चन्द्रजीत प्रसाद, अधिशासी अभियंता तकनीकी  अभय चौबे ने समाधान कार्यालय पर आकर सदर विधायक रवि शर्मा से मुलाकात की।

शहर  में आ रही विद्युत आपूर्ति की समस्याओं व झाँसी के लोगों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए श्री शर्मा द्वारा  ऊर्जा मंत्री  को पत्र  17 मई  को प्रेषित किया गया था । इसके पूर्व  16 फरवरी  को भी  मुख्यमंत्री  को सम्बोधित पत्र में भी  महानगर में 132/33 केवी का नवसृजित एक विद्युत उपकेन्द्र स्थापित कराने एवं वर्तमान में 132 केवी हंसारी, झांसी से 3 नग ग्रामीण फीडर जो नवनिर्मित 220 केवी उपकेन्द्र बबीना से जोड़े जा सकते हैं, जिससे शहरी क्षेत्र के 33 केवी0 के नये उपकेन्द्र ट्रांशमिशन में स्थापित हो सकते हैं कि मांग की गयी थी।

इन पत्रों का  मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री  द्वारा संज्ञान लेते हुए, आज दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा एवं झांसी मण्डल के विद्युत अधिकारियों  \ने समाधान कार्यालय पर आकर सदर विधायक रवि शर्मा से मुलाकात की।

अधिकारियों ने नगर विधायक को अवगत कराया कि हाइडिल कॉलोनी और सूती मिल से आ रही 33 केवी लाइन से मुन्नालाल पावर हाउस को जोड़कर बिजली आपूर्ति कराने से ओवरलोडिंग की समस्या का निदान हो जाने की बात कही। इसके साथ ही मुन्नालाल पावर हाउस का लोड हंसारी और दुनारा बिजली घर पर बांट दिया गया है। इससे ओवरलोडिंग से होने वाली समस्या का निदान हो जायेगा।

निदेशक ने बताया कि रानी महल सब स्टेशन से पोषित इलाकों में बिजली की खपत बढ़ी है। इसके चलते पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में शहर में 11केवी की 22 लाइन का सुदृढ़ीकरण होगा। सात नई लाइन बिछाई जाएगी। 33 केवी की 12 लाइनों का सुदृढ़ीकरण होगा और एक नई बिछाई जाएगी। इसके अलावा मेडिकल, रानी महल समेत तीन उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ेगी।

इसी क्रम में मुख्य अभियंता ने निम्नलिखित बिन्दुओं पर लिखित में पत्र दिया-
1. झांसी नगर में अतिभारिता के कारण विभिन्न स्थानों पर ए0बी0 केबल एवं वितरण परिवर्तक क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान हो जाता है जिसे तत्काल बदलकर विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा रही है।
2. 33/11 केवी मुन्नालाल पावर हाउस में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त गैगो की तैनाती की जा रही है जिससे भविष्य में स्थानीय फाल्टों का द्रुतगति से निवारण कर विद्युत आपूर्ति सामान्य की जायेगी।

विद्युत विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा के दौरान नगर विधायक ने कहा कि  शहर के सभी विद्युत उपखंडों और सबस्टेशनों का लगातार स्थलीय निरीक्षण किया जाये एवं बिना किसी अवरोध के विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।

नगर विधायक कहा कि जिन फीडरों पर लोड़ अधिक है उनका लोड़ बदलकर सुचारू रूप से आपूर्ति की जाये। विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने पर वैकल्पिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाया जाये। बार बार शटडाउन लेने से लोगों को परेशानी हो रही है इसीलिए एक बार ही शटडाउन लिया जाना उचित होगा।

नगर विधायक ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तकनीकी निदेषक एवं झांसी मंडल के अधिकारियों से कहा कि बार बार ट्रिपिंग, शटडाउन, लो वोल्टेज और अनावश्यक विद्युत कटौती अब बर्दाश्त नहीं होगी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल दिवस पर हुआ राष्ट्रीय फ़ुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान 

Next Story

घर आने से मना किया तो सिर पर पत्थर से वार कर ले ली जान

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)