झांसी 09 जुलाई । झांसी के शिवपुरी राजमार्ग पर आज शोरूम रिवॉल्ट मोटर्स का उद्घाटन किया गया साथ ही देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक “ रिवॉल्ट” भी लॉन्च की गयी।
इस दौरान शोरूम का उद्घाटन पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के झांसी मेयर पद के उम्मीदवार रहे सतीश जतारिया और सपा जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव सपा के महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम ,अरविन्द वशिष्ठ ,रामगोविंद तिवारी तथा समाजवादी पार्टी के जिले के समस्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस शो रूम के मालिक जयदेव शिवहरे और निखिल शिवहरे ने बताया कि झांसी में देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का लॉन्च उनके शोरूम पर हुआ है। बाइक की तरह ही आज से शुरू हुए उनके नये शो रूम का नाम भी “ रिवॉल्ट” की रखा गया है।
शोरूम में मौजूद निखिल शिवहरे ने बताया कि रिवॉल्ट देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर की ड्राइव का आनंद लिया जा सकता है। बाइक की कीमत एक लाख सत्तर हजार है। इस बाइक का डिजाइन कुछ ऐसा ही कि चलाने वाले को स्पोर्ट्स बाइक जैसा फील देती है। इसके लिए साउंड सिस्टम कुछ उसी तरह का लगाया गया है लेकिन यह पूरी तरह से चलाने वाले की इच्छा पर निर्भर करेगा अगर वह चाहता है स्पोर्ट्स बाइक जैसी आवाज को बटन दबाकर खोल सकता है और अगर न चाहे तो आवाज बंद कर सकता है।
उन्होंने बताया कि अब यह आधुनिक सुविधाओं से लैस बाइक हमारे शोरूम में मौजूद है। इसकी बैट्री की गारंटी पांच साल की है।बैट्री मूवेबल और काफी हल्की है रूम में ही चार्ज हो सकती है।बैट्री की कीमत 50 से 60 हजार के बीच है। बाइक की आधी कीमत की तो मात्र बैट्री ही है। यदि कोई एक्स्ट्रा बैट्री लेना चाहे तो शोरूम पर यह उपलब्ध है। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन